Budget Session / नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के बाद कहा कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में देश के समक्ष मौजूद हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।
Budget Session
खरगे ने कहा कि विपक्ष सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है। खरगे ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘संसद के आगामी सत्र से पहले भारत के उपराष्ट्रपति का सहयोग मांगने के लिए उनसे मुलाकात की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के रूप में हम सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं और देश के हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।’’
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी और उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।
Rajsthan News : जयपुर में ‘आप’ की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल एवं मान
Satish Kaushik Death : फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस करेगी पूछताछ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।