सुप्रीम कोर्ट का नीट परीक्षा पर बड़ा आदेश, दोबारा नहीं होगी परीक्षा

S C
NEET Controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:35 PM
bookmark
Supreme Court : नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। दरअसल सीजेआई की बेंच ने दोबरा परीक्षा न करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। क्योंकि परीक्षा में ड़बड़ी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं। बता दें इस केस में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र और एनटीए की तरफ से दलीलें पेश कीं।

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सीजेआई ने कहा, अदालत ने एनटीए द्वारा रिकॉर्ड पर रखे गए डेटा की स्वतंत्र रूप से जांच की है। वर्तमान चरण में रिकॉर्ड पर साक्ष्यों या सामग्री का अभाव है। इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि परीक्षा का परिणाम खराब हो गया है या परीक्षा की पवित्रता का प्रणालीगत उल्लंघन हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि एनटीए को नीट परीक्षा का दोबारा पूरा रिजल्ट घोषित करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, NEET-UG 2024 के लिए कोई दोबारा परीक्षा नहीं होगी लेकिन 13 लाख छात्रों की रैंकिंग में फेरबदल का सामना करना पड़ सकता है। IIT-D ने दो विकल्पों में से एक को परमाणु सिद्धांत प्रश्न के लिए NTA द्वारा अनुमोदित किया है। कोर्ट ने कहा, पटना और हजारीबाग में पेपर लीक हुआ, यह तथ्य विवाद का विषय नहीं है। नीट पेपर लीक मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान कहा, आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। चौथे ऑप्शन को सही माना है। इसमें विवादित सवाल का जवाब ‘D’ है।

क्या है पूरा मामला

NEET का 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से पेपर लीक को लेकर छात्रो में गुस्सा देखा गया। सबसे पहले इस परीक्षा में बिहार में पेपर लीक की खबर ने तूल पकड़ा था। उसके बाद रिजल्ट आने पर परीक्षा में 67 टॉपर और एक ही परीक्षा केंद्र से कई टॉपर आना, एक सवाल के दो उत्तर, ग्रेस मार्क्स जैसे प्वाइंट्स किसी को हजम नहीं हो रहे थे। उसी दौरान नेशनल टेस्ट‍िंंग एजेंसी पर भड़के छात्रों ने पूरे देश में रिजल्ट में हेरफेर और पेपरलीक को लेकर प्रदर्शन किया। दरअसल सभी को 720 में से 720 नंबर मिले। ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने 100 फीसदी नंबर पाए। इसके बाद यह मामला जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। Supreme Court

उद्यमियों को रास आया बजट, राजकोषीय घाटे पर जताई चिंता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

एक सुर में बोला विपक्ष, बजट को बताया-'कुर्सी बचाओ बजट'

VIPKASH
Budget 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:21 PM
bookmark
Budget 2024 : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का मंगलवार को पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसे संसद पेश कर कई घोषाओं का ऐलान किया है। इस बार के बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई ऐलान किए हैं। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं है। जो प्रदेश प्रधानमंत्री देता हैं उसके किसानों के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं?

अखिलेश यादव ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के बजट को नाउम्मीदी का पुलिंदा बताते हुए शायराना अंदाज में वार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है। इससे पहले अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर हम उत्तर प्रदेश को ही देख ले तो निवेश की हालत क्या रही होगी? बातें आंकड़ों के हिसाब से बड़ी-बड़ी की जाती है लेकिन, अगर इनके प्रोजेक्ट देख लें तो कोई भी वक्त पर पूरा नहीं हुआ है।" इसी बीच अखिलेश यादव ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष योजनाओं पर भी बयान दिया और कहा कि सरकार बचाने के लिए ये अच्छा है।

सपा अध्यक्ष ने यूपी को लेकर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि "अगर सरकार बचानी हो तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश जो देश को प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले किए गए हैं? किसान की फसल की पैदावार और कीमत के लिए कोई इंतजाम हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा। दस सालों में इन्होंने जो बेरोजगारी बढ़ाई है।

कांग्रेस ने बजट को बताया कॉपी पेस्ट

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार के इस बजट को कॉपी-पेस्ट करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि 2024-25 के बजट में कांग्रेस की घोषणा पत्र का असर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कांग्रेस न्यायपत्र 2024 का सहारा लेना पड़ा है। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ प्वाइंटर शेयर किए, जिसमें उन्होंने कांग्रेस घोषणा पत्र से चीजें कॉपी किए जाने की बात कही... - कांग्रेस के 5 न्याय में सबसे पहला युवा न्याय पहली नौकरी पक्की: युवा न्याय के तहत हर डिग्री/ डिप्लोमा होल्डर को एक लाख रुपए के स्टाईपेंड बजट 2024-25 में सिर्फ एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान। इंटर्नशिप के दौरान साठ हजार रुपए का प्रावधान। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि मोदी सरकार को आइडिया के लिए कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहिए। वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मोदी सरकार के बजट को 'कुर्सी बचाओ बजट' कहा है।  Budget 2024

बजट पर टिकी रहीं उद्यमियों की निगाहें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

बजट पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- बजट से किसानों को कोई फायदा नहीं

Rakesh Tikait
Budget 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2024 07:40 PM
bookmark
Budget 2024 : मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट पर आप राजनीतिक दलों किसान संगठनों की भी प्रतिक्रिया आने लगी है। देश के प्रसिद्ध किसान नेता वह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को कागजों पर अच्छा लगने वाला बजट बताया है।

बजट पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान

बजट पर अपनी प्रतिज्ञा देते हुए प्रसिद्ध किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2024 25 के बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं है। यह बजट कागजों पर तो अच्छा लग सकता है। लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को है। इस बजट से फायदा होने वाला है। सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए थी मुफ्त बिजली सस्ती खाद देनी चाहिए थी साथ ही खेती के उपकरणों पर जीएसटी को कम करना चाहिए था इससे किसानों को लाभ होता। Budget 2024 https://twitter.com/ANI/status/1815661682724671553

नई कर व्यवस्था में तीन लाख कमाई पर टैक्स नहीं , वित्त मंत्री की घोषणा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें