Corona News : राहत: कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,255 हुई

Download 4 6
Corona News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:54 AM
bookmark
Corona News :  नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,73,949 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,255 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,638 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में संक्रमण से मौत का एक-एक मामला सामने आया, जबकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,255 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 90 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,39,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

Corona News :

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,19,94,80,322 खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

International News : सर्वधर्मों का घर है भारत: अमेरिका

अगली खबर पढ़ें

Jammu News : प्रमुख पुल के पास विस्फोट की आवाज सुनाई देने पर जांच शुरू

Download 2 8
Jammu News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:01 AM
bookmark
Jammu News : जम्मू। पुलिस ने जम्मू में एक प्रमुख पुल पर एक जांच चौकी के पास ‘विस्फोट जैसी’ आवाज सुनाई देने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात तवी नदी पर बने एक पुल के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई, लेकिन इससे किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा, सिदरा पुल जांच चौकी के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। मामले की पुष्टि के लिए घटनास्थल और उसके आसपास गहन तलाशी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों सहित अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन रात भर चले अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। चूंकि, बाईपास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है, इसलिए एक अलर्ट भी जारी कर दिया गया। वाहनों की जांच तीव्रता से की गई। अधिकारियों ने कहा कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल का दौरा कर रही हैं।

Jammu Highcourt: न्यायमूर्ति ताशी जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने

अगली खबर पढ़ें

Politics: विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति को लेकर चर्चा की

Kharge 1
Politics News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:48 PM
bookmark

Politics: नयी दिल्ली। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र में रणनीति को लेकर बुधवार को चर्चा की।

Politics News

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई बैठक में द्रमुक के टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, नेशनल कांफ्रेस के फ़ारूक़ अब्दुल्ला और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए ।

यह बैठक संसद भवन स्थित खरगे के कक्ष में हुई।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से आरंभ हो रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक यह 29 दिसंबर तक चलेगा।

Parliament Winter session: आज से शुरु होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानें कौन से बिल होंगे पेश

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।