President Election : द्रोपदी बनाम यशवंत: भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान आज

CANDIADATES
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:36 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। भारत के 15वें  राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। अब से कुछ देर बाद वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। लगभग 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज (18 जुलाई) मतदान करेंगे। एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को विपक्ष के यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं। मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में होगा, जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं। वोटों की गिनती 21 जुलाई को संसद भवन में होगी और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के साथ कई अन्य गैर-एनडीए दलों द्वारा समर्थित, द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद के लिए बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद (एस), शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और झामुमो जैसे क्षेत्रीय दलों के समर्थन के साथ, मुर्मू का वोट शेयर लगभग 60 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। निर्वाचित होने पर, वह शीर्ष संवैधानिक पद पर काबिज होने वाली आदिवासी समुदाय की पहली महिला बन जाएंगी। दूसरी ओर, यशवंत सिन्हा को कांग्रेस, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद, भाकपा, माकपा, टीआरएस, द्रमुक, एआईएमआईएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रालोद और कुछ अन्य छोटे दलों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वह जीत हासिल करने के लिए जरूरी संख्या से काफी कम रह जाएंगे। चुनाव की पूर्व संध्या पर सांसदों और विधायकों को एक खुले पत्र में, सिन्हा ने चुनाव में अंतरात्मा की आवाज के साथ मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने मुर्मू पर भी हमला करते हुए कहा कि अगर वह चुनी जाती हैं, तो वह ष्मौन, दृढ़ और रबर-स्टैम्प राष्ट्रपतिष् बन जाएंगी।
अगली खबर पढ़ें

Indo China Talk भारत-चीन सीमा विवाद, 16वें दौर की बातचीत आज, जानें क्या है पूरा मामला

Indo china
Indo China Talk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2022 02:30 PM
bookmark

Indo China Talk: लद्दाख सीमा पर तनाव के मुद्दे पर रविवार को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता होने जा रही है। यह बैठक टॉप कमांडरों की यह वार्ता LAC के भारतीय हिस्से में होगी। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेन गुप्ता करेंगे। यह बातचीत मीटिंग खासतौर से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) नंबर 15 पर डिसइंगेजमेंट के लिए की जाएगी। पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की एयर स्पेस में भारत और चीन की वायुसेनाओं के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है।

Indo China Talk

माना जा रहा है कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में LAC से सटे टकराव के बिंदुओं से टुकड़‍ियों की वापसी को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि दोनों के बीच अक्सर हिंसक झड़प होती रहती है। भारत और चीन के बीच आज कोर कमांडर स्तर की बैठक में भारत डेपसांग और डेमचोक में मुद्दों के समाधान के अलावा शेष सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स पर जल्द से जल्द सैनिकों को हटाने के लिए दबाव डालेगा। हालांकि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति आवश्यक शर्त है। भारत इस बात पर जोर देते हुए पूर्वी लद्दाख में सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स से सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए दबाव डाल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह बातचीत पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) नंबर 15 पर डिसइंगेजमेंट के लिए हो रही है। बता दें कि पीपी 15 पर दोनों देशों की एक-एक प्लाटून बीते दो साल से आमने सामने है। पीपी 15 के अलावा भारत की तरफ से डेपसांग प्लेन और डेमचोक जैसे विवादित इलाकों के समाधान के मामले पर भी बातचीत हो सकती है।

आपको बता दें कि हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शिनजियांग का दौरा किया है। पीपुल्स लिबरेशन एमी (पीएलए) की शिनजियांग सैन्य कमान दोनों पक्षों के बीच सैन्य गतिरोध के बीच लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा की देखरेख कर रही है। ऐसे में उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

अगली खबर पढ़ें

Virat Kohli : कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब, क्या हुआ जो मैं गिर गया और तुम उड़ गए

881086 virat kohli1
(Virat Kohli) Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 10:23 PM
bookmark
Virat Kohli : अपने कॅरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है “पर्सपेक्टिव” जिसका मतलब होता है परिप्रेक्ष्य, यानी कि किसी चीज को देखने का नजरिया। विराट ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें लिखा है, क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा है, क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली पांच पारियों की बात करें तो वह एक बार भी 20 रन से ज्यादा नहीं बना सके हैं। विराट कोहली की तकनीक पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने तो उनके टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन, शनिवार को उन्होंने भी विराट का साथ दिया और कहा कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। दूसरी ओर, विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विराट कोहली का समर्थन कर रहे हैं। बीते दिनों पाक कप्तान बाबर आजम ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। इंग्लैंड के खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने भी विराट का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्हें ड्राप किया गया तो बीसीसीआई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। विराट कोहली के फैन को पिछले 3 सालों से उनके एक शतक का इंतजार है। फिलहाल यह इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। विराट कोहली के फैंस को इस बात की उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में इस स्टार खिलाड़ी का बल्ला चलेगा। हालांकि, खराब फॉर्म में होने की वजह से विराट कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। रोहित ने कहा था कि उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए हैं। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। टी-20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए।