MP News : मंदिरों में प्रवेश को लेकर विवाद, 100 से अधिक के खिलाफ मामले दर्ज

18 14
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:13 AM
bookmark

MP News : खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो मंदिरों में प्रवेश को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है।

MP News

उन्होंने बताया कि इनमें से एक घटना शनिवार को सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के तहत छापरा गांव में हुई जब लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे। इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, जिले के कसरावद पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को ही एक अन्य मंदिर में भी प्रवेश को लेकर विवाद हुआ। हालांकि, इस घटना में हिंसा नहीं हुई।

बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) विनोद दीक्षित ने बताया कि तीन अन्य समाज के लोगों द्वारा बनाए गए मंदिर में कल दलित समाज के लोगों के प्रवेश को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव की घटना हुई।

दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग छापरा से सनावद थाने में आकर इकट्ठा हो गए और कार्रवाई को लेकर हंगामा किया।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले दलित समाज के लोग मंदिर के पास की जमीन पर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने इस बात को लेकर एक पुराना पेड़ भी काट दिया था।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को वहां पहुंचे सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और अन्य अधिकारियों ने समझाया। इसके बाद तय हुआ था कि किसी को मंदिर जाने से नहीं रोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि, दलित समाज के प्रेमलाल ने आरोप लगाया है कि उनके समाज की लड़कियों को दूसरे समाज के लोगों ने मंदिर में जाने से रोका और विवाद बढ़ने पर पिटाई की।

दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने प्रेमलाल की शिकायत पर 17 आरोपियों तथा 25 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं तथा अनुसूचति जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह दूसरे पक्ष के रविंद्र राव मराठा की शिकायत पर 34 आरोपियों तथा 25 अन्य लोगों के खिलाफ पथराव और अन्य हथियारों से हमला करने संबंधी मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के छोटी कसरावद में एक मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के चलते दलित महिला की शिकायत पर चार महिलाओं और एक पुरुष के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घटनाक्रम के बाद दलित महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन की मदद से मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chhattisgarh News : सड़क निर्माण कार्य में शामिल तीन मशीनों को नक्सलियों ने जलाया

Mahila
Naxalites burnt three machines involved in road construction work
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:10 AM
bookmark
कांकेर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन मशीनों को महिला नक्सलियों ने जला दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh News

MP News बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पंखाजूर) धीरेंद्र पटेल ने कहा कि यह घटना शनिवार शाम को राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर परतापुर थाना क्षेत्र के कामटेड़ा एवं गट्टाकल गांव के बीच हुई, लेकिन उसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, नक्सली वर्दी में हथियारबंद महिला नक्सलियों के एक समूह ने निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया और वहां काम कर रहे लोगों को काम रोकने की धमकी दी तथा उनके मोबाइल फोन छिन लिए। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने इसके बाद एक मिक्चर मशीन सहित तीन मशीनों में आग लगा दी और वहां से फरार हो गए।

Chhattisgarh News

Himachal News : हमीरपुर के जंगल में लावारिस हालत में मिलीं राशन वाली बोरियां

पटेल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पहुंची और दोषियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों पर हमले करके और सड़कों के निर्माण कार्य में शामिल वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाकर सड़क निर्माण कार्यों को अक्सर बाधित करने की कोशिश की है। इस संभाग में कांकेर समेत सात जिले हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

17 13
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:11 AM
bookmark

MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन के क्लीनर की मौत हो गई और 16 छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है।

MP News

रैपुरा के थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर कुआंखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम को हुई।

उन्होंने कहा कि ये छात्र केरल के त्रिसूर जिले के एक कॉलेज के थे, जो मध्य प्रदेश के सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे।

बेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वे सागर से कटनी भ्रमण करने के लिए जा रहे थे।

शाहनगर क्षेत्र की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रचना शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार कुल 32 छात्रों में से 16 छात्र घायल हो गए और उनका रैपुरा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

Business News : भारत में अगले दो-तीन साल में 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।