Ind Vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ सीरीज में की बराबरी

Ind vs sa 2nd odi match live ish
Pic Source: Hindustan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:15 PM
bookmark
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने शानादर प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। रांची में हुए मुकबले की जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल किया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Ind Vs SA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 278 रन बनाकर सीमित हो गई। सबसे अधिक रन एडेन मार्करम के बनाया था। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों (Ind Vs SA) में एक बार फिर डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी किया और 35 रन बनाया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किया था। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिल गया था। जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बना लिया था। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बना लिया था। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए थे। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी बन गई थी। संजू सैमसन ने भी 30 रन की अहम पारी खेली। दूसरे वनडे में देखा जाए तो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन ने अपने ग्राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 84 बॉल में 93 रन बनाया था। इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाया था। वो 7 रन से अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए।  
अगली खबर पढ़ें

RIP Sara Lee- मशहूर रेसलर सारा ली का 30 की अवस्था में निधन

Picsart 22 10 07 17 24 49 703
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2022 10:59 PM
bookmark
RIP Sara Lee- विश्व भर में मशहूर WWE की स्टार सारा ली का निधन हो गया है। 30 साल की छोटी सी उम्र में सारा ने दुनिया को कहा अलविदा। रेसलिंग की दुनिया में सारा ली (Sara Lee) के नाम से मशहूर सारा का पूरा नाम सारा वेस्टन था। इनके निधन की खबर सामने आते ही WWE सदमे में आ गया है निधन की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। सारा अली का जन्म 7 जून 1992 को हुआ था। WWE की दुनिया में उन्होंने साल 2015 में कदम रखा था। इसी साल एक लाइव इवेंट के दौरान हिल प्रोमो देते हुए नजर आई थीं इसके कुछ दिनों बाद ही जनवरी में सारा लेन सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में अपना रिंग डेब्यू किया था। WWE के रियल्टी सीरीज टफ इनफ के सीजन सिक्स की ये विजेता बनी। ये एक दमदार रेसलर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत चेहरा भी थी। अमेरिकन टेलीविजन की ये एक जानी-मानी पर्सनेलिटी थी। इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत लंबी थी। ऐसे में अचानक मात्र 30 की अवस्था में इनके यूं दुनिया से चले जाने की खबर सुनकर इनके चाहने वाले बुरी तरह से टूट गए हैं।
Arun Bali- बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
अगली खबर पढ़ें

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता पहला वनडे मुकाबला, भारत को 9 रन से मिली हार

ANI 20221006229 0 1665071735331
Source: Hindustan Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:16 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रन से हार मिली है। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीतने के लिए 30 रन की जरुरत थी। संजू सैमसन ने आखिरी बॉल तक कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिलाने में कामयाब नहीं हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने हासिल किया था। वहीं, भारत के लिए सैमसन ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी। बारिश होने के साथ मैच देरी से शुरू हो गया था और मुकाबले को 40-40 ओवर का बना दिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने के साथ 40 ओवर में चार विकेट खोने के बाद 249 रन बना लिया था। डेविड मिलर 63 गेंदों पर 75 रन और हेनरिक क्लासेन 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाॅट आउट बने हुए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर (Ind vs SA) ने हासिल किया था। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट प्राप्त किया था। जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 240 रन बनाकर सीमित हो गई थी।

जीते हुए मैच में मिली हार

टीम इंडिया का विकेट शुभमन गिल के रुप में गिर गया था। छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए थे।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने किया कमाल

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का फायदा लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी किया और भारत को इन झटकों देकर कफी मुसीबत में डाल दिया था। उसके लिए लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट लिया था। पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिल गया था। शम्सी ने पहले ओवर में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया था। जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट खो दिया था। अब अय्यर क्रीज पर बने हुए थे। इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन बना दिया था।