UP News: दो मस्जिद और एक मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर, धर्मगुरुओं पर FIR

30b
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 May 2023 01:56 AM
bookmark
UP News : बुलंदशहर में मस्जिद और मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्यवाही हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों को चेतावनी के बाद बुलंदशहर में यह कार्यवाही की गई। ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया है। धार्मिक स्थल के धर्मगुरुओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को मानकों के विपरीत लगाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अब लाउडस्पीकर से फैलाए जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने कार्यवाही की है। बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव त्यौरी मे मामला दर्ज कर लिया गया है। पहासू थाने के गांव त्योरी में दो मस्जिद और एक मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है।

पूरे प्रदेश में हो रही है कार्यवाही

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुलंदशहर में जहां भी मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगे हैं, वायु प्रदूषण फैला रहे हैं उन्हें उतरा  जा रहा है। तेज ध्वनि में आवाज करने वाले मैरिज होम, डीजे या अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

मंदिर और मस्जिद के संचालक ने यह कहा

पहासू के गांव में जिस मंदिर से लाउडस्पीकर उतरा गया है, वहां के धर्मगुरु का कहना है कि इससे रामचरित मानस, हनुमान चालीसा और अन्य चीजों का पाठ होता था। पुलिस वालों ने मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगे होने का हवाला देकर यह कार्यवाही की हैं। उधर, मस्जिद की देखरेख कर रहे हैं मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि मानकों के विपरीत चलने वाले लाउडस्पीकर को उतारा गया है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो लाउडस्पीकर को किसी भी जगह से उतार ही लेना बेहतर है। UP News

Greater Noida News : ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने दिया आंदोलनकारी किसानों को समर्थन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह में 'वंदे मातरम' पर BJP और AIMIM पार्षद आपस में भिड़े, मारपीट

24 24
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2023 11:26 PM
bookmark

UP News / मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में ‘वंदे मातरम’ को लेकर हंगामा हो गया।

UP News

सूत्रों के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा उस समय हुआ जब कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान ‘वंदे मातरम’ गाया गया, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के पार्षदों ने ‘वंदे मातरम’ नहीं गाया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने कार्यक्रम के बीच में ही मारपीट शुरू कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह एआईएमआईएम और भाजपा सदस्यों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हंगामे के बीच मेरठ के मंडलायुक्त ने महापौर को शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर अहलूवालिया ने 15-15 पार्षदों के समूह में शपथ दिलाई। इस दौरान ‘वंदे मातरम’ और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

उधर, मेडिकल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने कहा कि एआईएमआईएम नेता इस संबंध में तहरीर दे रहे हैं और शिकायत मिलने के बाद ही वह इस मामले में कुछ बता सकेंगे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के पार्षदों ने ‘वंदे मातरम’ के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

वंदे मातरम से आपत्ति क्यों : डा. लक्ष्मीकांत

घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इन लोगों को 'वंदे मातरम' से आपत्ति क्यों है। वाजपेयी ने कहा कि जब वे भारत के संविधान की शपथ लेते हैं तो भारत के संविधान में उल्लिखित 'वंदे मातरम' गाने पर यह आपत्ति क्यों। इसे गाने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन कम से कम खड़े होकर शांत हो जाएं। उन्‍होंने कहा कि वो ना खड़े हों इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बदतमीजी स्वीकार नहीं है।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम ने ‘वंदे मातरम’ का गान ऐसे कर्मचारी से कराया जिसको यह गान ठीक से आता ही नहीं था। वाजपेयी ने कहा कि मजबूरी में मुझे जाकर ‘वंदे मातरम’ का गान गाना पड़ा।

एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ मारपीट

वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) के वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर आज एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों ने मारपीट की। उन्होंने दावा किया कि घटना में उनकी पार्टी के वार्ड-75 के पार्षद दिलशाद सैफी और वार्ड-79 के पार्षद आसिफ घायल हुए हैं।

एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि एआईएमआईएम के सभी पार्षद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मेडिकल थाने जा रहे हैं।

शपथ लेने के बाद महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल थे। हालांकि पूर्व महापौर सुनीता वर्मा सहित विपक्ष के किसी नेता ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।

Old Building of Parliament : कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम का साक्षी है पुराना ऐतिहासिक संसद भवन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : देश की राजनीति में उभरता हुआ चेहरा थे माधवराव सिंधिया : योगी आदित्यनाथ

19 29
Madhavrao Scindia was an emerging face in the country's politics: Yogi Adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
मैनपुरी/लखनऊ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि वह देश की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा थे। मैनपुरी में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण मैनपुरी में शुक्रवार को सिंधिया तिराहे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माधवराव सिंधिया देश की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा थे। उल्लेखनीय है कि मैनपुरी जिले के थाना बेवर के ग्राम भैसरोली के समीप 30 सितंबर 2001 की रात एक विमान हादसे में माधवराव सिंधिया समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गयी थी। योगी ने माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि वर्ष 2001 की त्रासदी के दौरान हर व्यक्ति इस दुखद समाचार से आहत हुआ था। इस दुखद समाचार को सुनते ही राजनीति की दीवारों को तोड़कर हर जाति, मत, मजहब, संप्रदाय तथा राजनीतिक दलों के लोग उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े थे।

Political News

ग्वालियर घराने और गोरखपुर का सदियों पुराना नाता मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर राजघराने और गोरखनाथ पीठ के रिश्‍तों की चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर घराने और गोरखपुर का नाता सदियों पुराना है। जब प्रदेश विदेशी आक्रांताओं से भयभीत था तो उस समय जिन महापुरुषों ने उस आतंक को समाप्त करने में अपना योगदान दिया था, उनको सम्मान देना संतों की परंपरा रही है। गोरक्षपीठ ने संतों की परंपरा को सदैव महत्व दिया है। उस समय गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर ने उस परंपरा का निर्वहन करते हुए माधवराव सिंधिया के पूर्वजों को गोरक्षपीठ की परंपरा से नवाजने का काम किया था, वे उसके हकदार भी थे, क्योंकि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को देश की सीमाओं के बाहर फेंकने का काम किया था। उन्होंने कहा कि उनका योगदान आज भी हमारे लिए स्मरणीय है।

Political News : भाजपा ने झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर खड़ी की नौ साल की इमारत : राहुल

जारी रहेगी अपराध और अपराधियों के खिलाफ मुहिम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मैनपुरी की जनता को आश्वस्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार लगातार अपराध और अपराधियों के साथ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कार्य करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के साथ जुड़कर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है, यही उनका लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले छह वर्षों में हवाई सेवा जिस तेजी से आगे बढ़ी है, उसी तेजी से प्रदेश में राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हर गरीब को बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जबकि पहले चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था।

Political News

मैनपुरी से है 250 साल पु​राना नाता समारोह में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का संबंध मैनपुरी से दस-बीस साल पुराना नहीं है, बल्कि 250 वर्ष पुराना है। इतिहास के कालखंड में जब भारत माता की धरती पर विदेशी ताकतें अपना पैर पसार रही थीं और रोहिल्ला अफगान इस क्षेत्र पर अत्याचार करने की मुहिम पर निकले थे, तो मेरे पूर्वज दत्ता जी महाराज सिंधिया और उनके बाद महर्षि महाराज ने इस पूरे क्षेत्र में भारत माता की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए रोहिल्ला अफगानों को उखाड़ फेंकने का काम किया।

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत

मेरे पिता ने इस माटी पर ली आखिरी सांस : सिंधिया सिंधिया ने कहा कि ये वर्ष 1770 की बात है, जब केवल मैनपुरी ही नहीं इटावा, मेरठ, बदायूं नजीराबाद तक रोहिल्ला अफगानों का आतंक था। सिंधिया परिवार के पूर्वजों ने उन्हें उखाड़ कर फेंकने का काम किया। उन्‍होंने कहा कि इस माटी से सिंधिया परिवार का गहरा नाता रहा है। सिंधिया परिवार ने जहां इस क्षेत्र को स्वतंत्र कराया, वहीं मेरे पिता ने इस माटी पर आखिरी सांस ली थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अतिथियों का स्वागत प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।