Wednesday, 15 January 2025

Political News : देश की राजनीति में उभरता हुआ चेहरा थे माधवराव सिंधिया : योगी आदित्यनाथ

मैनपुरी/लखनऊ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने…

Political News : देश की राजनीति में उभरता हुआ चेहरा थे माधवराव सिंधिया : योगी आदित्यनाथ

मैनपुरी/लखनऊ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि वह देश की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा थे।

मैनपुरी में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

मैनपुरी में शुक्रवार को सिंधिया तिराहे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माधवराव सिंधिया देश की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा थे। उल्लेखनीय है कि मैनपुरी जिले के थाना बेवर के ग्राम भैसरोली के समीप 30 सितंबर 2001 की रात एक विमान हादसे में माधवराव सिंधिया समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गयी थी। योगी ने माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि वर्ष 2001 की त्रासदी के दौरान हर व्यक्ति इस दुखद समाचार से आहत हुआ था। इस दुखद समाचार को सुनते ही राजनीति की दीवारों को तोड़कर हर जाति, मत, मजहब, संप्रदाय तथा राजनीतिक दलों के लोग उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े थे।

Political News

ग्वालियर घराने और गोरखपुर का सदियों पुराना नाता

मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर राजघराने और गोरखनाथ पीठ के रिश्‍तों की चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर घराने और गोरखपुर का नाता सदियों पुराना है। जब प्रदेश विदेशी आक्रांताओं से भयभीत था तो उस समय जिन महापुरुषों ने उस आतंक को समाप्त करने में अपना योगदान दिया था, उनको सम्मान देना संतों की परंपरा रही है। गोरक्षपीठ ने संतों की परंपरा को सदैव महत्व दिया है। उस समय गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर ने उस परंपरा का निर्वहन करते हुए माधवराव सिंधिया के पूर्वजों को गोरक्षपीठ की परंपरा से नवाजने का काम किया था, वे उसके हकदार भी थे, क्योंकि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को देश की सीमाओं के बाहर फेंकने का काम किया था। उन्होंने कहा कि उनका योगदान आज भी हमारे लिए स्मरणीय है।

Political News : भाजपा ने झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर खड़ी की नौ साल की इमारत : राहुल

जारी रहेगी अपराध और अपराधियों के खिलाफ मुहिम

योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मैनपुरी की जनता को आश्वस्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार लगातार अपराध और अपराधियों के साथ भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कार्य करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के साथ जुड़कर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है, यही उनका लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले छह वर्षों में हवाई सेवा जिस तेजी से आगे बढ़ी है, उसी तेजी से प्रदेश में राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हर गरीब को बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जबकि पहले चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था।

Political News

मैनपुरी से है 250 साल पु​राना नाता

समारोह में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का संबंध मैनपुरी से दस-बीस साल पुराना नहीं है, बल्कि 250 वर्ष पुराना है। इतिहास के कालखंड में जब भारत माता की धरती पर विदेशी ताकतें अपना पैर पसार रही थीं और रोहिल्ला अफगान इस क्षेत्र पर अत्याचार करने की मुहिम पर निकले थे, तो मेरे पूर्वज दत्ता जी महाराज सिंधिया और उनके बाद महर्षि महाराज ने इस पूरे क्षेत्र में भारत माता की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए रोहिल्ला अफगानों को उखाड़ फेंकने का काम किया।

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत

मेरे पिता ने इस माटी पर ली आखिरी सांस : सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि ये वर्ष 1770 की बात है, जब केवल मैनपुरी ही नहीं इटावा, मेरठ, बदायूं नजीराबाद तक रोहिल्ला अफगानों का आतंक था। सिंधिया परिवार के पूर्वजों ने उन्हें उखाड़ कर फेंकने का काम किया। उन्‍होंने कहा कि इस माटी से सिंधिया परिवार का गहरा नाता रहा है। सिंधिया परिवार ने जहां इस क्षेत्र को स्वतंत्र कराया, वहीं मेरे पिता ने इस माटी पर आखिरी सांस ली थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अतिथियों का स्वागत प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post