मुझे मेरे पिता से बचाओ, मेरठ की इस बेटी की वायरल हो रही चिट्ठी

Capture 6
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Feb 2024 10:56 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां कलयुगी पिता अपनी ही 14 वर्षीय बेटी के साथ बीते दिनों से दुषकर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। साथ ही किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

UP News

पीड़िता ने एक वीडियो और चिट्ठी वायरल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता ने वीडियो किया जारी

दरअसल मामला मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक चिट्ठी पोस्ट की है। पीड़िता ने वीडियो में अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही चिट्ठी में लिखा है कि उसका पिता 15 जनवरी से लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा है। साथ ही धमकी देता है, कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जहर देकर मार देगा।

चिट्ठी में लिखी ये बात

पीड़ित किशोरी ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि इस समय उसकी मां लखनऊ में है और वो पिता के साथ नहीं रहना चाहती हैं। क्योंकि उन्हें भी अपनी जान का खतरा है। चिट्ठी में पीड़िता ने लिखा है कि पापा मुझे भी जहर दे सकते हैं। मैं अपनी बहन के साथ मम्मी के पास जाना चाहती हूं, कृपया मदद करें।

UP News मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानी थाने के इंस्पेक्टर प्रजंत त्यागी ने बताया कि बालिका ने अपने पिता पर जो आरोप लगाए हैं, वह बेहद ही गंभीर हैं। इस मामले में बालिका की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बालिका के पिता और मां के संबंध आपस में अच्छे नहीं हैं। दोनों में तनातनी रहती है, इस वजह से मां बीते दिनों मायके चली गई थी। बालिका के दो छोटे भाई-बहन भी हैं। पीड़िता का कहना है कि वह अपने पिता के पास नहीं रहना चाहती है। मामले की जांच की जा रही है।

एसपी देहात ने दी मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र की रहने वाली बच्ची ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान कराया जा रहा है, आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को मिली निराशा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के कर्मचारियों के लिए खुश खबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता

21 copy
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुश खबरी सामने आई है। खबर यह है कि केन्द्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन पाने वालों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सहित देश भर के 50 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशन पाने वालों को लाभ मिलेगा। इस बड़े फैसले की जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने मीडिया से साझा की है।

UP News in hindi

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर प्रयागराज में एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कर्मचारियों को खुश करने वाली सूचना मीडिया से साझा की है। लम्बे अर्से से उत्तर प्रदेश में सक्रिय श्री तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों व पेंशनरों के सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन व मूल पेंशन पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। इसका भुगतान मार्च 2024 के बाद किया जाएगा, जबकि यह जनबरी 2024 से देय होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनरों के साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लाभ होगा।

एजी ब्रदरहुड एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर माह का सूचकांक जारी हो गया है, जो कि 2001 के आधार वर्ष के अनुसार 399.744 रहा है। इस तरह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के 12 महीने का औसत सूचकांक 392.832 हुआ है और इस औसत सूचकांक पर 50.28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हुआ है। चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही दिया जाता है, इसलिए यह 50 प्रतिशत ही माना जाएगा। इसके पहले जुलाई 2023 से कुल मिलाकर 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह जनवरी 2024 से शुद्ध बढ़ोतरी चार प्रतिशत हुई, जो कि मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर जनवरी से देय होगी।

काम की खबर : फास्टटैग यूजर्स जल्दी करें, कहीं हो जाएं ब्लैकलिस्ट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बजरंग दल के नेता करा रहे थे गोकशी, गिरफ्तार

Capture 5
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:28 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान हो गई है। गोकशी की इन घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा करने के बाद पुलिस ने बजरंग दल के एक नेता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताए जा रहे है। जिनकी तलाश मि पुलिस की टीमें लगी हुई है।

UP News

दरअसल मुरादाबाद जिले में थाना छजलैट इलाके के कांवड़ पथ पर 16 जनवरी गोवंश के अवशेष मिले थे। इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। वहीं इसके कुछ दिन बाद 28 जनवरी को फिर इसी तरह की घटना छजलैट थाना इलाके में हुई थी। जहां चेतरामपुर गांव में गोवंश पड़ा मिला। इन गोकशी की घटनाओं को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था।

आरोपी ने कबूल की ये बात

मामले में गिरफ्तार एक आरोपी शहाबुद्दीन ने कबूल किया है कि उसके भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इसलिए अपने विरोधियों को फंसाने के लिए उसने अन्य आरोपियों से मिलकर एक योजना बनाई। क्योंकि कथित तौर पर छजलैट थाना प्रभारी ने उसकी बात नहीं सुनी थी। इसलिए उनके थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देना तय हुआ था।

साजिस के तहत रखे थे गौ अवशेष

शहाबुद्दीन ने सिकरी छजलैट निवासी अपने साथी नईम को रुपये देकर कांवड़ पथ पर गोवंश के अवशेष रखवा दिए। इस घटना के बाद बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित विश्नोई उर्फ मोनू, प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने साथियों के साथ मिलकर छजलैट थाना प्रभारी को हटाने के लिए कांठ तहसील में विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आरोपियों ने दोबारा से वारदात को अंजाम दिया।

गोकशी में शामिल था बजरंग दल का नेता

शहाबुद्दीन ने 28 जनवरी की रात दूसरे साथी जमशेद के साथ मिलकर चेतरामपुर गांव में घर के बाहर बंधी गाय को चोरी कर लिया। इसके बाद जंगल में जाकर दोनों ने उसकी जान ले ली। इस दौरान आरोपी सुमित उर्फ मोनू, राजीव चौधरी और रमन चौधरी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। इसके बाद उसे पुलिस अधिकारियों को एक्स प्लेटफॉर्म पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।

4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि दोनों ही घटनाओं की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा पुलिस को दी गई थी। कार्यकर्ताओं ने मामले का खुलासा ना होने और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर बवाल काटा था। इसकी अगुवाई बजरंग दल के नेता मोनू विश्नोई ने की थी। पुलिस शिद्दत से इस केस को सुलझाने में लगी हुई थी। इस दौरान पता चला कि जो लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस अपराध में शामिल हैं। बीते दिन पुलिस ने इन दोनों घटनाओं में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए केस का खुलासा कर दिया। वहीं दो आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

UP News

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 4 आरोपियों शहाबुद्दीन, रमन चौधरी, मुख्य आरोपी मोनू विश्नोई उर्फ सुमित और राजीव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती 16 और 28 जनवरी को थाना छजलैट से दो गोहत्या के मामले सामने आए थे। दोनो घटनाएं अपराधिक रूप से संदिग्ध मालूम हो रही थीं। पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल की तो मालूम हुआ कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी को जेल भिजवाने के लिए पूरी साजिश रची गई थी। UP News

काम की खबर : फास्टटैग यूजर्स जल्दी करें, कहीं हो जाएं ब्लैकलिस्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।