वाराणसी : क्रिकेट की विरासत पर सियासत, स्टेडियम के नाम में होगा बदलाव?

Sampurnanand Sports Stadium
Sampurnanand Sports Stadium
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2024 10:36 PM
bookmark
UP News : वाराणसी का संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच खेले है। जिनमें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और रोजर बिन्नी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां एक साथ खेला था। लेकिन इन दिनों ये स्टेडियम चर्चा का विषण बना हुआ है। आइए जानते है क्या है पूरी कहानी?

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का बदला नाम

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम में बदलाव को लेकर विवाद हो रहा है। यह स्टेडियम 400 करोड़ रुपये से रिनोवेट हुआ है, जिसमें मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फुटबॉल और क्रिकेट प्रैक्टिस ग्राउंड शामिल हैं। बता दें कि नाम बदलने से सपा, कांग्रेस और कायस्थ समाज के लोग नाराज हैं। उन्होंने स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया और गेट नंबर-2 पर डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का बोर्ड लगाया।

स्टेडियम का नाम बदलने पर विरोध

वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के प्रस्ताव पर विवाद हो रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने स्टेडियम का नाम बदलने का विरोध किया है। यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है, लेकिन बाहर लगे बोर्ड से सियासत गरम है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह का कहना है कि मुख्य द्वार पर निर्माण के बाद डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम अंकित किया जाएगा।

नाम नहीं हुआ है कोई बदलाव

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने स्पष्ट किया है कि स्टेडियम के मुख्य द्वार पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम अंकित किया जाएगा। इस स्टेडियम का निर्माण 1960-62 में डॉ. संपूर्णानंद की पहल पर हुआ था। यहां छह रणजी ट्रॉफी मैच खेले गए थे, जो 1964 से शुरू हुए थे। स्टेडियम के नाम पर हुए विवाद के बाद यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी स्पष्ट किया है कि स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, जानें खिलाड़ियों के नाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें। देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें

UP Police की वर्दी पर फिर दाग, महिला को छेड़ने पर हुआ बड़ा एक्शन

Noida News 76
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2024 10:25 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से हाल ही में पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला संग छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई थी। ऐसे में सोमवार को पिछले कुछ दिनों से बेलगाम पुलिस के कारनामों को लेकर हो रही फजीहत के बाद आखिर अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक दिन के अंदर कानपुर में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा इनमें से दो दारोगाओं को गिरफ्तार भी किया गया है क्योंकि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक कारोबारी से 50 हजार रुपये की वसूली की थी। एक साथ सात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है।

खाकी की छवि धूमिल करने वालों पर कड़ा एक्शन

यूं तो पुलिस का काम अपराध रोकने और महिलाओं से छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाने का होता है लेकिन क्या हो जब पुलिसकर्मी की अपराधी बन जाए और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। जहां कानपुर में एक पुलिसकर्मी ने पुलिस की गाड़ी में ही महिला को बैड टच किया वहीं दूसरा खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए कई व्यापारी से वसूली और कोई चोर को छोड़कर चोरी किए गए जेवरात हड़प गया। ऐसे में सोमवार को एकसाथ 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया जिन पर अलग-अलग आरोप लगे हैं। रेल बाजार थाना इलाके के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबलों पर चोर को छोड़कर उनसे चोरी का करीब 20 लाख रुपये के जेवरात गबन करने का आरोप है।

व्यापारी के पैसे हड़पने वाला सस्पेंड

इसके अलावा घाटमपुर में व्यापारी से 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में कस्बा चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है।पुलिसकर्मियों को वसूली में सहयोग करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक शेखर और पार्षद राजपूत साहू के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं एक महिला को मुंबई से लाने गए रेल बाजार थाने के दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने उसके महिला के साथ छेड़छाड़ कर पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। दारोगा की इस हरकत के बाद पहले तो दारोगा को लाइन हाजिर किया गया था लेकिन बाद में उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया। चकरी थाने के एक अन्य दारोगा आशीष को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस कमीश्नर ने क्या कहा? UP News

खाकी वर्दी पर दाग लगाने वालों को लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, जनता को अपराधियों से मुक्त करना पुलिस का काम है लेकिन अगर कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी की आड़ में गलत काम करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। अभी इन मामलों की जांच हो रही है जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी। उनके अनुसार बाकी पुलिसकर्मियों पर भी प्रभावी कार्रवाई होगी। UP News

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले, रिटायर्ड अफसर से लाखों की ठगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा से यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रही थी कार, चेकिंग की तो मिला 'खजाना'

Greater Noida news
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2024 10:04 PM
bookmark
UP News : हर किसी का ये ख्वाब होता है कि रातों-रात कुछ ऐसा हो जाए कि उसका नाम दुनिया के करोड़पतियों की लिस्ट में दर्ज हो जाए, पर अफसोस ऐसी किस्मत सिर्फ चंद लोगों की ही होती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ है। दरअसल बीती रात उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ करोड़ों का खजाना लगा जिसके बारे में उन्हें दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार की रात उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ खजाने से भरी कार लगी। बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक एसयूवी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो पुलिस की आंखें भी फटी रह गई।

पुलिस को मिली खजाने वाली कार

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मथुरा के थाना मांट इलाके का है। जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी से 12.5 किलो गोल्ड ज्वैलरी बरामद की है। जिसकी कीमत मार्केट में 8 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इतनी अधिक मात्रा में ज्वैलरी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार सवार दोनों लोगों से सोने के बारे में पूछताछ की। जब कार सवार इसका सीधा जवाब देने में असफल हो गए तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूरे इसकी जांच में जुट गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी कार UP News

इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि, चेकिंग के दौरान एक लग्ज़री कार में साढ़े बारह किलो सोने की ज्वैलरी बरामद हुई है। इसके संबंध में जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है। कार सवार दो लोग पुलिस हिरासत में हैं। कहा जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार की रात को हुई जब वे आबकारी टीम के साथ मिलकर शराब की तस्करी की जांच कर रहे थे। इस दौरान नोएडा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रुकवा गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर संदिग्ध पैकेट्स मिले और जब इन पैकेट्स को खोला गया तो अंदर से सोना के आभूषण मिले। इतनी बड़ी मात्रा में सोना देख मौके पर मौजूद अधिकारी दंग रह गए। UP News

झांसी में सेना ने किया आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन, दुश्मनों की अब खैर नहीं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।