UP News: सोनभद्र में तालाब में नहाने गए भाई- बहन की डूबने से मौत

UP News : सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गये 8 वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे।
UP News
पुलिस उप निरीक्षक आर एस शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (11) व रमेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र सचिन रविवार शाम गांव के और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये थे।
शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने कहा कि भाई को डूबता हुआ देख चचेरी बहन रेखा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और वह भी डूबने लगी।
अन्य बच्चों द्वारा सूचना देने पर परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Barabanki : तेज रफ्तार ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर में पांच की मौत
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।UP News : सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गये 8 वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे।
UP News
पुलिस उप निरीक्षक आर एस शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (11) व रमेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र सचिन रविवार शाम गांव के और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये थे।
शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने कहा कि भाई को डूबता हुआ देख चचेरी बहन रेखा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और वह भी डूबने लगी।
अन्य बच्चों द्वारा सूचना देने पर परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








Special Story: Why are dogs becoming ferocious, all treatments are useless, figures are frightening[/caption]
कुत्ते के हमले से कैसे करें बचाव
डॉ अनुराग सलाह देते हैं कि जब भी आवारा कुत्ते हमला बोलें तो लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि यदि आप दोपहिया वाहन या पैदल हैं और ऐसे में अगर कुत्ता भौंके या आपकी तरफ आक्रामक हो तो रूकना नहीं चाहिए। अगर पैदल या बाइक से हैं तो बराबर चलते रहना चाहिए। दरअसल, कुत्तों का लोवर जबड़ा जो काटने के लिए काम आता है, वह तभी काम करता है जब कोई चीज स्थिर हो या रुकी हुई हो। इसलिए रुकना नहीं चाहिए। कुत्ता तभी काटेगा जब कोई स्थिर स्थिति में चीज मिलेगी। रनिंग स्थिति में कुत्ते के मुंह का लोवर जबड़ा काम नहीं करता है।
[caption id="attachment_87548" align="aligncenter" width="750"]
Special Story: Why are dogs becoming ferocious, all treatments are useless, figures are frightening[/caption]
पिछले 6 माह में कुत्ते काटने की प्रमुख घटनाएं
1.अक्टूबर 2022 में 8 महीने के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोएडा में नोच कर मार डाला।
2.दिसंबर 2022 में बांदा में 2 साल के बच्चे को मुंह में कुत्तों ने नोच लिया जिससे उसकी जान चली गई।
3.फरवरी 2023 हैदराबाद में 4 साल के मासूम बच्चे को तीन आवारा कुत्तों ने मिलकर नोच डाला जिससे उसकी मौत हो गई।
4.मार्च 2023 दिल्ली में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों पर हमला बोल दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई।
5.फरवरी में अलीगढ़ में बुजुर्ग डॉक्टर पर मॉर्निंग वॉक करते समय आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया और गिराकर नोच डाला।
6.अप्रैल में कन्नौज में भी आवारा कुत्तों ने अकेला पाकर बच्चों को नोच कर मार डाला।
7.जनवरी में दिल्ली में बुलडॉग ने बच्चे को काटा, गंभीर अवस्था अस्पताल में भर्ती।