Saturday, 28 December 2024

UP News : यूपी के 20 जिलों एटीएस की छापेमारी, हिरासत में लिए गए PFI से जुड़े 70 सदस्य ,दो गिरफ्तार

  UP News : उत्तर प्रदेश में आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की रविवार को 20 जिलों में गई छापेमारी के…

UP News : यूपी के 20 जिलों एटीएस की छापेमारी, हिरासत में लिए गए PFI से जुड़े 70 सदस्य ,दो गिरफ्तार

 

UP News : उत्तर प्रदेश में आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की रविवार को 20 जिलों में गई छापेमारी के बाद बरामद कई दस्तावेजों में इसके प्रमाण मिले हैं। इसके साथ ही करीब 70 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। वहीँ वाराणसी से 50-50 हजार रुपये के ईनामी परवेज अहमद व रईस अहमद को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि यूपी में पीएफआइ की तरफ से फिर से दंगा भड़ाकाने की साजिश की सूचना भी एनआइए ने ही एटीएस को दी थी। इसके बाद एटीएस ने एनआइए को भी जांच में शामिल कर लिया है।

UP News :

 

दंगा भड़काने की कर रहे थे कोशिश

बता दें बीते दिनों उत्तर प्रदेश में पीएफआइ की तरफ से फिर से दंगा भड़ाकाने की साजिश की सूचना भी एनआइए ने ही एटीएस को दी थी। इसके बाद से ही लगाकर अलग अलग टीमें इनपुट इकठ्ठा कर रही थी। पीएफआइ को प्रतिबंधित करने के बाद एटीएस तथा एनआइए ने कई बार इसके सदस्यों की गिरफ्तारी करके संगठन को कमजोर किया, लेकिन नए सिरे कोई बड़ा कांड कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

यूपी समेत पांच राज्यों में हुई थी छापेमारी

इससे पहले एनआइए ने 26 अप्रैल को आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित चार राज्यों में छापेमारी की थी। उत्तर प्रदेश के रामपुर के काशीपुर गांव में पीएफआइ के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के बाद एनआइए के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसकी सूचना एटीएस की दी गई थी।

यूपी के इन जिलों में छापेमारी

यूपी एटीएस ने लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद,
रामपुर, बिजनौर, अमरोहा में छापेमारी की कार्रवाई की है।

World Red Cross Day: वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के मौके पर जानें इसका इतिहास एवं महत्व

Related Post