मजदूरों-किसानों के खातों से अचानक गायब हुए पैसे, बैंक जाकर किया विरोध

Poppins 28
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:33 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बैंक में ग्रामीणों, किसानों व मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल इन सभी के खातों में लोन का पैसा, किसान सम्मान निधि और पेंशन और मजूदरी का पैसा अचनाक गायब हो गया। बताया जा रहा है बैंककर्मियों ने फर्जी तरीके से इन लोगों का पैसा निकाल लिया है।

UP News

आपको बता दें कि जिन मजदूरों के साथ ऐसा हुआ है उनकी संख्या कम से कम 400 से ज्यादा बताई जा रही है, उन मजदूरों ने बड़े अफसरों से भी इस बारें में शिकायत की है, लेकिन अभी तक इसी लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मजदूरों-किसानों के खातों से अचानक पैसा गायब... ग्रामीणों ने हंगामा कर बैंक कर्मियों से मांगी राशि

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जसपुरा थाना इलाके के गड़रिया गांव का है। यहां रहने वाले सैकड़ों मजदूरों, किसानों के खाते गांव के ही बैंक में हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में ही आता है। इस बारें में ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खाते में जमा पैसा अचानक गायब हो गया। उन गरीबों का कहना है कि उनका पैसा फर्जी तरीके से दूसरे खातों में ट्रांफसर किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी ममाले की शिकायत उत्तर प्रदेश के बांदा बैंक मैनेजर के साथ-शाथ बड़े अफसरों से भी की। लेकिन अभी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई। जब ग्रामीणों की शिकायत नहीं सुनी गई तो उन्होंने बैंक के बाहर धरना दे दिया और पैसे की मांग करने लगे।

बड़ें अफसरों से की शिकायत

दरअसल इस मामले में सुनवाई नहीं होने पर जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद से लिखित शिकायत की, जिस पर मंत्री ने तत्काल डीएम, एसपी और बैंक के बड़े अफसरों को तत्काल जांच करने और कार्रवाई के आदेश दिए है। इस घटना के बारे में बांदा बैंक मैनेजर रामराज का कहना है कि आरोप झूठे और निराधार हैं। जिन-जिन का कहना है कि उनके खातों से पैसा निकला है, उन सभी का स्टेटमेंट निकालकर उन्हें दे दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। UP News

नोएडा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, कैसा रहेगा आज का मौसम?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

युवक ने दलित महिला को सरेराह चप्पलों से पीटा, पुलिस आरोपी की तलाश में

1 7
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:35 PM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मनबढ़ किस्म के युवक ने ऑटो सवार एक दलित महिला की चप्पल से पिटाई कर दी है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

UP News

मामला सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां एक मनबढ़ किस्म के युवक ने एक ऑटो सवार बुजुर्ग महिला की सरेराह चप्पल से पिटाई कर दी। हालांकि ये पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है। घटना के बाद पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी कर दी गई है। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसे देखकर लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है।

बुजुर्ग को चप्पल से पीटा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी ऑटो सवार बुजुर्ग महिला को पीट रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को गाली-गलौच करते हुए अपमानजनक शब्द भी बोले हैं। जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ऑटो में बैठकर अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान उसकी ऑटो वाले से किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, जिसके बाद गुस्साए युवक ने बुजुर्ग महिला की चप्पल से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश UP News

खबरों की मानें को पीड़िता जुगैल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला है जिसकी उम्र 70 वर्ष है। फिलहाल पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

युवक को वीडियो बनाते देख पगलाया हाथी, किया ये हाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

AAP ने यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल, संजय सिंह बोले- सरकार ने सुरक्षा का बना दिया मजाक

SANJAY e1718282877756
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:49 PM
bookmark
UP News : आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती प्रक्रिया को ठेके पर दिए जाने की खबर सामने आने के बाद योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रदेश और देश की सुरक्षा के साथ मजाक करार दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस मुद्दे पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। हालांकि यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसको खारिज करते हुए कहा की यह गलती से जारी हो गया था।

संजय सिंह ने सरकार पर बोला करारा हमला

UP News

संजय सिंह ने अपने वीडियो में कहा, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ जैसा मजाक किया जा रहा है, वैसा गुजरात में भी किया गया है। गुजरात में भी ठेके पर पुलिस की भर्ती की जाती है। क्या गुजरात का मॉडल यूपी में लागू किया जा रहा है? यह फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। अगर पुलिस की भर्ती ठेके पर होने लगी तो वे न ही जनता के प्रति जवाबदेह रहेंगे और न ही सरकार के प्रति। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पहले भारत की सेना में अग्निवीर योजना के तहत ठेके पर जवान भर्ती किए गए थे, और अब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती भी ठेके पर होने जा रही है। उन्होंने इसे प्रदेश और देश की सुरक्षा के साथ एक बड़ा मजाक बताया। संजय सिंह ने कहा कि इससे पहले यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक कांड से 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हो चुका है, और अभी उसकी जांच चल ही रही थी कि अब ठेके पर पुलिस की भर्ती होने की खबर आ रही है।

डीजीपी बोले पहले से होती है इन पदों पर भर्ती

UP News

आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि इस तरह के निर्णय से पुलिस बल की जवाबदेही और उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन संजय सिंह के बयान से पहले सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद डीजीपी दफ्तर ने सफाई पेश की । डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया है कि चतुर्थ श्रेणी यानि चपरासी स्तर पर आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती पहले से कराई जाती है।

डीजीपी बोले- गलती से जारी हो गया पत्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने संवेदनशील पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए एक पत्र को त्रुटिपूर्ण बताते हुए वापस ले लिया है। देर रात, डीजीपी ने स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग के संबंध में एक पत्र गलती से जारी हो गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पहले से ही चल रही है। इसी संबंध में एक पत्र जारी किया जाना था, जो कि गलती से मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया।

रंगदारी मामले में पप्पू यादव को मिली राहत,बोले साजिश का करूंगा खुलासा