Meerut Crime News : हैवानियत की हदें पार करके पति ने उतारा पत्नी और बेटी को मौत के घाट

Murder 3
UP News: PAC jawan was hacked to death by spade, video went viral
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 08:19 PM
bookmark
Meerut Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के चलते कथित रूप से अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला और अपनी दो साल की मासूम बेटी की भी मुंह दबा कर हत्या कर दी। मेरठ की देहात पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 मार्च को किठौली गांव निवासी आशीष कुमार(38), अपनी पत्नी ज्योति(35) और दो साल की बेटी भव्या के साथ सुबह पूठखास स्थित गंगनहर आए थे।

Meerut Crime News :

  आशीष ने पुलिस को बताया था कि गंगनहर में पत्नी और बेटी का पैर फिसलने से दोनों डूब गई थीं। बाद में रोहटा पुलिस और गोताखोरों ने तलाश शुरू की। भव्या का शव भोला झाल पर मिल गया, जबकि ज्योति का शव करीब 20 किमी दूर बालैनी बागपत स्थित हिंडन नदी में झाड़ी में फंसा मिला। शुरुआत में आशीष ने बताया था कि वे किसी पंडित के कहने पर पूजा करने के लिए गंगनहर आए थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार, पुलिस प्रारंभ से ही घटना को संदिग्ध मान कर चल रही थी। महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। बच्ची का शव जो दफना दिया गया था, उसे भी जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद आशीष से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि आशीष ने ही मां और बेटी की हत्या कर दोंनों के शव अलग-अलग गंगनहर और हिंडन नदी में फेंके थे।   हत्या की वजह के बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गिरफ्तार युवक के हवाले से बताया कि उसका किसी महिला से प्रेम संबंध था। इसका पता आरोपी युवक की पत्नी को भी था। इसलिए इस बात को लेकर घर में काफी लड़ाई भी होती थी। उधर,सरधना पुलिस के अनुसार घटना के दिन 12 मार्च को आशीष ने पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर और बेटी का मुंह दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद ससुरालियों को फोन पर दोनों के डूबने की सूचना दी।
अगली खबर पढ़ें

UP News : रमजान के पाक महीने में मस्जिदों से ना हटाए जाएं लाउडस्पीकर ,सरकार से लगाई गुहार

Screenshot 2023 03 16 143328
UP News: Loudspeakers should not be removed from mosques in the holy month of Ramadan, appealed to the government
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:54 AM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से आगामी रमजान महीने के दौरान बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि मस्जिदों पर नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं। आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने दावा किया कि उन्हें अदालत के दिशानिर्देश का पालन करते हुए लगाये गये लाउडस्पीकर हटाने की अनेक शिकायतें मिली हैं।

UP News :

  उन्होंने  कहा, ‘‘मैंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों को रमजान माह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सर्वोत्तम सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। रमजान, 23 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।’’उन्होंने कहा, ‘‘रमजान के दौरान, विशेष रूप से ईद पर और शुक्रवार की नमाज के दौरान भी मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ होती है। मैंने उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’’ सैफी ने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस तरह की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर स्थानीय प्रशासन द्वारा जबरदस्ती हटा दिये जाते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्य सचिव से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नियमानुसार लगाये गये लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाएं,ताकि मुसलमानों में सुरक्षा और सद्भाव की भावना हो।’’ राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाने के लिए अभियान चलाया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर राज्य सरकार ने ऐसे निर्देश दिये थे। सैफी ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से भी अपील की कि वे मस्जिद परिसरों में ही नमाज अदा करें और उन्हें सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने से बचना चाहिए। उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव को संबोधित पत्र को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और सभी जिलाधिकारियों, सभी जिला पुलिस प्रमुखों और पुलिस आयुक्तों को भी भेजा गया है। इसमें रमजान के दौरान मस्जिदों में प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की भी उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : बेजुबान पिल्लों की मौत के मामले में मालिक पर मुकदमा

Kutta
Owner sued in case of death of dumb puppies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:46 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी—एक की एवेन्यू सोसाइटी में तीन पिल्लों की मौत के मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा पिल्लों के मालिक के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

Greater Noida News

गौर सिटी फस्ट एवेन्यू सोसायटी में बुधवार को लोगों ने छोटे-छोटे तीन पिल्लों को एक ही स्थान पर मरे हुए पाया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पिल्लो को ऊंचाई से फेंक कर उनकी हत्या की गई है। इस संबंध में कावेरी राणा ने सोसाइटी निवासी शुभम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Punjab News : पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने का मान का वादा

थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम चौहान ने एक फीमेल डॉग पाली हुई है। उस फीमेल डॉग ने कुछ दिनों पहले सात बच्चों को जन्म दिए थे। शुभम चौहान अपने परिवार सहित सोसाइटी के 10वें फ्लोर पर रहता है। फीमेल डॉग व उसके बच्चे उसने अपनी बालकनी में रखे हुए थे।

Greater Noida News

Noida News : नौकरी से हटाया तो 14 कारों पर फेंका तेजाब

थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी शुभम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शुभम ने पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मारा है अथवा वह हादसे का शिकार हुए हैं। इस मामले में शुभम चौहान से भी पूछताछ की जा रही है। सोसाइटी में तीन पिल्लों की मौत का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इन बेजुबान पिल्लों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, जिन्हें देखकर लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।