Saturday, 9 November 2024

Noida News: जनता की सेवा ही सबसे बड़ा कर्म: नवाब सिंह

 उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान (दर्र्जा प्राप्त मंत्री) नवाब सिंह नागर ने कहा कि संघर्ष ही इंसान हो आगे ले…

Noida News: जनता की सेवा ही सबसे बड़ा कर्म: नवाब सिंह

 उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान (दर्र्जा प्राप्त मंत्री) नवाब सिंह नागर ने कहा कि संघर्ष ही इंसान हो आगे ले जाता है, राजनीति में संघर्ष और जनता की सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है, उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं, और युवाओं को आगे आकर सक्रिय राजनीति में काम करना चाहिए। बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा नोएडा महानगर की टीम से मुलाकात के दौरान श्री नागर ने यह बात कही।

श्री नागर ने जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा की टीम को बधाई देते हुए उम्मीद कि ये टीम जनता के लिए समर्पित टीम है और हरीश के नेतृत्व में जनता के लिए दिन रात काम करेगी।

इस मौके पर पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष हरीश वर्मा ने कहा कि वह सबके सहयोग से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो स्वार्थ की राजनीति में भरोसा नहीं रखते।

इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौधरी, श्वेता चौबे, मीडिया प्रभारी विकास त्रिपाठी, मंत्री योगिता अग्रवाल, महेश चंद वर्मा, ललित वर्मा, राकेश गुप्ता, अंजली सिंह और सभी पदाधिकारियों ने मंत्री का आभार प्रकट किया।

Related Post