Wednesday, 19 February 2025

हादसे के बाद वापस लौटी महाकुंभ की रौनक, बनाए गए रिकॉर्ड

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले की रौनक वापस लौट आई है। महाकुंभ के मेले में…

हादसे के बाद वापस लौटी महाकुंभ की रौनक, बनाए गए रिकॉर्ड

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले की रौनक वापस लौट आई है। महाकुंभ के मेले में मंगलवार की रात को बड़ी घटना हो गई थी। दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से महाकुंभ के मेले में भगदड़ मच जाने के कारण 30 भक्तों की जान चली गई तथा सैकड़ों भक्त घायल हो गए। बुधवार की शाम तक महाकुंभ के मेले की रौनक पूरी तरह से वापस लौट आई। बृहस्पतिवार को महाकुंभ में सब कुछ सामान्य नजर आने लगा है। महाकुंभ की रौनक लौटने के बीच ही इस महाकुंभ में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। एक ही दिन में सबसे अधिक स्नान करने का नया रिकॉर्ड भी महाकुंभ में बना है।

ऐसे बना रहे हैं महाकुंभ में नए रिकॉर्ड

चेतना मंच के प्रयागराज में तैनात संवाददाता आर.पी. दुबे ने महाकुंभ की ताजा अपडेट भेजी है। आर.पी. दुबे ने बताया है कि, महाकुंभ में भक्तों का हुजूम संगम तट की ओर बढ़ता चला आ रहा है। इस बीच महाकुंभ के मेला प्रशासन ने जानकारी दी है कि 30 जनवरी सुबह 10 बजे तक साढ़े 28  करोड़ लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं।  बृहस्पविार को सुबह 10 बजे तक करीब 93 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। जबकि बुधवार को मौनी अमावस्या पर रात 8 बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। यह कुंभ मेले के इतिहास में किसी भी एक दिन में श्रद्धालुओं के स्नान की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है। इससे पहले मकर संक्रांति को 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को करीब 5 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया था।

सबको पता है कि बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। साथ ही प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है। अब पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं। कुंभ मेला के रास्ते वन-वे किए गए हैं। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। आगामी चार फरवरी तक सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे।

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। सीएम ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि वे प्रशासन के नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। Mahakumbh 2025

रातोंरात चमकी कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत, महाकुंभ से चुराई थी लाइमलाइट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post