Site icon चेतना मंच

आगरा में रामलीला के मंच पर नशे में टल्ली पुलिसकर्मी को विधायक ने लताड़ा ! वीडियो वायरल

Agra News

sharabi

Agra News : आगरा में रामलीला के मंच एक अजीब तमाशा हुआ जब यूपी पुलिस का एक सिपाही नशे की हालत में मंच पर चढ़ गया। यह वीडियो एक पुलिसकर्मी का है जो रामलीला दरबार के एक कोने पर खड़े होकर राम को प्रणाम करता है और राम लीला के गानों में इतना मस्त हो जाता है कि वह रामलीला के संगीतज्ञ के साथ अपने सुर मिलाते दिख रहा है…. बताया जा रहा है पुलिस कर्मी नशे में धुत था

 

नशे में रामलीला के स्टेज पर चढ़ा सिपाही 

सिपाही को इस हालत में देख कर वहाँ मौजूद स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल खाकी वर्दीधारी को मंच के बीच में हाथ पकड़ कर खींचते हैं और खरी खोटी सुनाते हुये नीचे उतार देते हैं । विधायक ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है साथ ही इस मामले में कारवाई की मांग भी की है । वहाँ मौजूद लोगों ने इस घटना का विडियो बना लिया ,ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

आगरा के राम दरबार में रामलीला मंच पर नेता और पुलिस के बीच खींचतान

Agra News विधायक खंडेलवाल के मुताबिक इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. वहीं पुलिस कमिश्नर आगरा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि चूंकि रामलीला का आयोजन आम तौर पर रात के समय में ही होता है. ऐसे में इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए जाते हैं. लेकिन यहां आने वाले पुलिसकर्मी अक्सर नशे में रहते हैं और इस प्रकार की हरकतें करते रहते हैं.

पहले भी वायरल हुए थे यूपी पुलिस के वीडियो

पिछले दो हफ्तों में ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं… जिसमे एक वीडियो हरदोई जिले में वायरल हुआ था जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला को घसीट कर खुले बाजार से थाने तक ले गई और समाज मूकदर्शक बना रहा ,दूसरी वीडियो में मथुरा वृंदावन में एक महिला, खाकी वर्दीधारी पर नो एंट्री में ऑटो ले जाने के प्रयास पर चप्पल बरसा रही है और पुलिसकर्मी भी बदले में उसे पर लात घूंसे  बरसाता दिख रहा है.

प्रस्तुति मीना कौशिक

ग्रेटर नोएडा में ओवर रेट पर शराब बेचना सेल्समैन को पड़ा भारी, मिली ये सजा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version