Sunday, 19 May 2024

ग्रेटर नोएडा में ओवर रेट पर शराब बेचना सेल्समैन को पड़ा भारी, मिली ये सजा

Greater Noida News (चेतना मंच)। देसी शराब के ठेके पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेच रहे सेल्समैन…

ग्रेटर नोएडा में ओवर रेट पर शराब बेचना सेल्समैन को पड़ा भारी, मिली ये सजा

Greater Noida News (चेतना मंच)। देसी शराब के ठेके पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेच रहे सेल्समैन को आबकारी विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी को थाना एक्सप्रेस में पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नोएडा के सर्किल-3 की आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर को सूचना मिली कि छपरौली गांव स्थित देसी शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज कराया। उन्होंने सिपाही राहुल मिश्रा को सादे कपड़ों में शराब की बिक्री के लिए ठेके पर भेजा।

इस दौरान विक्रेता में शराब की बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त ले लिए। सिपाही के इशारे पर आबकारी विभाग की टीम ने विक्रेता हरकेश कुमार पुत्र खड़क सिंह को दबोच लिया। आरोपी को थाना एक्सप्रेस में पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

इसके अलावा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-11 स्थित नेहरू युवा केंद्र के पास से अनिल पुत्र तुलसीराम को हिरासत में लिया। इसके पास से दिल्ली राज्य की एक पेटी बियर व एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए अनिल ने बताया कि वह दिल्ली से शराब बीयर लाकर उसकी बिक्री करता है। वह पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री में संकलित है।

नोएडा में कार चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, बस ने मारी पीछे से टक्कर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post