Tuesday, 24 December 2024

शादी से पहले हवालात में पहुंचा दुल्हा, प्रेमिका ने किया ये काम

Agra News : ताज नगरी आगरा में शादी से पहले ही एक दुल्हे का हवालात में पहुंचने का मामला सामने…

शादी से पहले हवालात में पहुंचा दुल्हा, प्रेमिका ने किया ये काम

Agra News : ताज नगरी आगरा में शादी से पहले ही एक दुल्हे का हवालात में पहुंचने का मामला सामने आया है। जहां युवक अपनी प्रेमिका को छोड़कर किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा था। प्रेमी की इस हरकत की भनक लगते ही वो गुस्से से आगबबूला हो गई। प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को घर से उठाकर थाने ले गई।

Agra News

ये है पूरा मामला

पूरा मामला आगरा के हरीपर्वत इलाके का है। जहां एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी। मंगलवार को इस घर के युवक की सगाई होने थी। घर में खुशियों के माहौल के बीच अचानक पुलिस पहुंच गई। दरअसल दूल्हा बनने वाले युवक की प्रेमिका ने उस पर आरोप लगाया था कि उसने उसे धोखा दिया है। जिसके बाद वह किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है।

प्रेमिका ने की शिकायत

दरअसल दुल्हा बनने जा रहे युवक की प्रेमिका ने पुलिस आयुक्त ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि तीन साल पहले उसके युवक से संबंध बन गए थे। इस दौरान उसने शादी का भरोसा दिया था। कई बार घर वालों से बात करने को कहा तो टालमटोल कर गया। इसी बीच उसका फिरोजाबाद की युवती से रिश्ता पक्का हो गया, जिससे अब वह शादी करने जा रहा है। ऐसे में अब प्रेमी की शादी रुकवाई जाए, नहीं तो वो गलत उठाने को मजबूर होगी।

पुलिस ने कराया दोनों पक्षों का फैसला

मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका के पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। जहां दोनों पक्षों में सुलह-समझौता की बात शुरू हुई। आखिर में युवक अपनी प्रेमिका से शादी राजी हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत पर युवक पर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही थी। लेकिन इससे पहले दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वादे के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए राजी हो गया है।

बड़ी खबर: नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदा व्यक्ति

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post