Site icon चेतना मंच

CM योगी की घोषणा, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम पर होगा आगरा की सड़क का नामकरण

UP News

UP News

UP News /लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

UP News in hindi

सीएम योगी ने शहीद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बता दें कि जम्मू संभाग के राजौरी में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ के दौरान आगरा जनपद के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत के बाद से परिवार में शोक व्याप्त है। परिजनों के मुताबिक, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज शाम घर लाया जा सकता है। आगरा के इस वीर सैनिक को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद शुभम गुप्ता के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

बड़ी खबर : दादरी में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, खंडित की मंदिर की मूर्तियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version