Atiq Ahmed Murder: अतीक अशरफ हत्याकांड में दर्ज हुई FIR, हत्यारों ने बताई हत्या की असली वजह

09 14
Atiq Ahmed Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 07:09 PM
bookmark

Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज : मीडियाकर्मियों के वेष में आए हमलावरों ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद यूपी पुलिस एलर्ट पर है। प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं औऱ माफिया और उसके भाई के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया है। दोनों को शवों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में ही दफन किया जाएगा।

Atiq Ahmed Murder case

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस की ओऱ से एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस एफआईआर में पुलिस ने जानकारी दी कि रात में तकरीबन 10 बजकर 35 मिनट पर अतीक और अशरफ को चिकित्सालय ले जाया गया था। चिकित्सालय के द्वार से जैसे ही पुलिसकर्मी और अभियुक्त 10-15 कदम बढ़े तो मीडियाकर्मियों के द्वारा अतीक और अशरफ को घेर लिया गया।

इस बीच बाईट देने को इच्छुक अतीक और अशरफ वहां पर चलते-चलते थम गए। इसी बीच मीडियाकर्मियों की भीड़ से दो मीडियाकर्मियों में से एक ने कैमरा औऱ माइक छोड़कर हथियार निकाल लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच तीसरे मीडियाकर्मी ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से मीडियाकर्मियों के भेष में आए तीनों हत्यारों को पकड़ा और अतीक और अशरफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अतीक और अशरफ का सफाया करके अपनी पहचान बनाना चाहते थे। भविष्य में निश्चित ही उन्हें इसका लाभ मिलता। हालांकि वह पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए और पकड़े गए। आरोपियों ने बताया कि जब से उन्हें अतीक और अशरफ की रिमांड की सूचना मिली थी तब से वह मीडियाकर्मी बनकर घूम रहे थे। सही मौका न मिलने के चलते वह पहले दोनों को नहीं मार पाए थे। आपको बता दें कि यह तहरीर थाना प्रभारी धूमनगंज के द्वारा दी गई है।

Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Asharaf Murder : राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित : मायावती

Maya 2 e1717654586122
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 06:13 PM
bookmark
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की हत्या पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर अनेक गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। यह सोचने की बात है कि राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है? उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में देश की शीर्ष अदालत से उचित कार्रवाई की मांग की है।

Atiq Asharaf Murder

Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

घटना का स्वयं संज्ञान ले शीर्ष अदालत

रविवार की सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि देशभर में चर्चित इस अतिगंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय उच्चतम न्यायालय अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर।

Atiq Asharaf Murder

Delhi Excise Scam : भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया : केजरीवाल

यूपी में नहीं है कानून का राज

मायावती ने कहा कि वैसे भी उत्तर प्रदेश में ‘कानून द्वारा कानून के राज’ के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात। माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात को कुछ हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब पुलिस दोनों को प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

08 13
Atiq Ahmed Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 05:57 PM
bookmark

Atiq Ahmed Murder / प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल परिसर में गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों हत्यारों की क्राइम कुंडली खंगाल ली है। तीनों हत्यारोपी अलग अलग जनपदों के रहने वाले हैं और हत्या के 48 घंटे पहले ही प्रयागराज के अलग अलग होटलों में आकर रुके थे।

Atiq Ahmed Murder

हत्यारोपी नंबर 1 सनी सिंह, घर से भागकर बना हिस्ट्रीशीटर

सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है। वो कुरारा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 281A है। उसके खिलाफ करीब 15 केस दर्ज हैं। उसके भाई पिंटू ने बताया कि वो बीते 10 साल से अपने घर नहीं आया है। सनी के पिता जगत सिंह और मां की मौत हो चुकी है। सनी के तीन भाई थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरा भाई पिंटू घर पर रहता है और चाय की दुकान चलाता है। भाई ने बताया कि ये ऐसे ही घूमता फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं, वो बचपन में ही घर से भाग गया था।

हत्यारोपी नंबर 2 अरुण ने की थी पुलिसकर्मी की हत्या

अतीक-अशरफ हत्याकांड में कासगंज का अरुण उर्फ कालिया भी शामिल था। वो सोरों थाना क्षेत्र के बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। वो छह साल से बाहर रह रहा था। उसके माता-पिता की मौत करीब 15 पहले हो चुकी थी। अरुण ने जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही वो फरार हैं। अरुण के दो छोटे भाई भी हैं, जिनके नाम धर्मेंद्र और आकाश हैं, जोकि फरीदाबाद में रहकर कबाड़ी का काम करते हैं।

हत्यारोपी नंबर 3 लवलेश तिवारी

बांदा में लवलेश तिवारी के घर का पता चल गया है। वो शहर कोतवाली के क्योतरा इलाके का रहने वाला है। उसके पिता ने कहा कि हमसे उसका कोई मतलब नहीं था। वह कभी-कभी ही घर आता-जाता था। 5-6 दिन पहले ही बांदा आया था। लवलेश इससे पहले एक मामले में जेल भी जा चुका है। लवलेश के खिलाफ चार पुलिस केस हैं। इनमें पहले मामले में उसे एक महीने की सजा हुई थी। दूसरा मामला लड़की को थप्पड़ मारने का था, उसमें डेढ़ साल की जेल हुई थी। तीसरा मामला शराब से जुड़ा हुआ था, इसके अलावा एक और मामला है।

होटल में रुके थे हत्यारे

अतीक के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हत्यारे यूपी के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे, इसलिए उन्होंने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। उन्होंने 48 घंटों से होटल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था, जिस होटल में वो रुके थे, वहां पुलिस अब छानबीन कर रही है। इसमें पता चला है कि एक हत्यारा वारदात को अंजाम देने के दौरान हैंगिंग बैग लेकर आया था। हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस आज सुबह से ही होटलों में छापेमारी कर रही है।

Atiq Asharaf Murder : यूपी में धारा-144, पुलिस अलर्ट, प्रयागराज की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।