Sunday, 19 May 2024

Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

Atiq Ahmed Murder / प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल…

Atiq Ahmed Murder: सामने आई अतीक अशरफ के हत्यारों की क्राइम कुंडली, जानें कौन कितने पानी में

Atiq Ahmed Murder / प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल परिसर में गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों हत्यारों की क्राइम कुंडली खंगाल ली है। तीनों हत्यारोपी अलग अलग जनपदों के रहने वाले हैं और हत्या के 48 घंटे पहले ही प्रयागराज के अलग अलग होटलों में आकर रुके थे।

Atiq Ahmed Murder

हत्यारोपी नंबर 1 सनी सिंह, घर से भागकर बना हिस्ट्रीशीटर

सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है। वो कुरारा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 281A है। उसके खिलाफ करीब 15 केस दर्ज हैं। उसके भाई पिंटू ने बताया कि वो बीते 10 साल से अपने घर नहीं आया है। सनी के पिता जगत सिंह और मां की मौत हो चुकी है। सनी के तीन भाई थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरा भाई पिंटू घर पर रहता है और चाय की दुकान चलाता है। भाई ने बताया कि ये ऐसे ही घूमता फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं, वो बचपन में ही घर से भाग गया था।

हत्यारोपी नंबर 2 अरुण ने की थी पुलिसकर्मी की हत्या

अतीक-अशरफ हत्याकांड में कासगंज का अरुण उर्फ कालिया भी शामिल था। वो सोरों थाना क्षेत्र के बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। वो छह साल से बाहर रह रहा था। उसके माता-पिता की मौत करीब 15 पहले हो चुकी थी। अरुण ने जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही वो फरार हैं। अरुण के दो छोटे भाई भी हैं, जिनके नाम धर्मेंद्र और आकाश हैं, जोकि फरीदाबाद में रहकर कबाड़ी का काम करते हैं।

हत्यारोपी नंबर 3 लवलेश तिवारी

बांदा में लवलेश तिवारी के घर का पता चल गया है। वो शहर कोतवाली के क्योतरा इलाके का रहने वाला है। उसके पिता ने कहा कि हमसे उसका कोई मतलब नहीं था। वह कभी-कभी ही घर आता-जाता था। 5-6 दिन पहले ही बांदा आया था। लवलेश इससे पहले एक मामले में जेल भी जा चुका है। लवलेश के खिलाफ चार पुलिस केस हैं। इनमें पहले मामले में उसे एक महीने की सजा हुई थी। दूसरा मामला लड़की को थप्पड़ मारने का था, उसमें डेढ़ साल की जेल हुई थी। तीसरा मामला शराब से जुड़ा हुआ था, इसके अलावा एक और मामला है।

होटल में रुके थे हत्यारे

अतीक के हत्यारों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हत्यारे यूपी के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे, इसलिए उन्होंने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। उन्होंने 48 घंटों से होटल में अपना ठिकाना बनाया हुआ था, जिस होटल में वो रुके थे, वहां पुलिस अब छानबीन कर रही है। इसमें पता चला है कि एक हत्यारा वारदात को अंजाम देने के दौरान हैंगिंग बैग लेकर आया था। हत्यारों का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस आज सुबह से ही होटलों में छापेमारी कर रही है।

Atiq Asharaf Murder : यूपी में धारा-144, पुलिस अलर्ट, प्रयागराज की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post