UmeshPal Murder Case : यूपी में शुरू हुए माफिया के एनकाउंटर, अतीक का करीबी ढेर

17 21
UmeshPal Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2023 09:14 PM
bookmark

UmeshPal Murder Case : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया के एनकाउंटर शुरू कर दिए हैं। खबर आ रही है कि उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। मारा गया अरबाज उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की गाड़ी चला रहा था।

UmeshPal Murder Case

उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। सल्लापुर का रहने वाला अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था। धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।

एनकाउंटर में घायल अरबाज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-27-at-3.37.59-PM.mp4"][/video]

Noida News: जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों गुट पहुंचे थाने

Noida News सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ का प्रदर्शन, जाम लगाया

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UmeshPal murder case: उमेश पाल का अंतिम संस्कार, राजू पाल की पत्नी को भी जान का खतरा

29 17
Umesh Pal Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 03:07 AM
bookmark

UmeshPal murder case / प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का शनिवार को दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उधर, दिवंगत विधायक राजू पाल की पत्नी ने भी अपनी जान का खतरा बताया है।

UmeshPal murder case

इस हमले में घायल एक अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद उमेश का शव भारी सुरक्षा के बीच धूमनगंज थाना अंतर्गत जयंतीपुर स्थित उसके घर पर ले जाया गया जहां से शव को दारागंज घाट ले जाया गया और वहां शव का अंतिम संस्कार किया गया।

अतीक अहमद समेत 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इससे पूर्व, शुक्रवार सुबह उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।

राजू पाल की पत्नी की जान को खतरा

इस बीच, राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने भी अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। पूजा पाल ने संवाददाताओं से कहा, “18 साल के बाद मुकदमा अंतिम चरण में है और मुझे भी जान का खतरा है। हमने अदालत में भी सुरक्षा के लिए अर्जी दी है।”

इस बीच, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने एक बयान जारी करके उच्च न्यायालय में अधिवक्ता उमेश पाल की सरेआम नृशंस हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया है।

उन्होंने इस हत्या में शामिल व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी और दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों की जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा।

कांग्रेस का महा​धिवेशन: महात्मा गांधी के समकक्ष दर्शाया गया राहुल गांधी को

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Umesh Pal Murder: अतीक के दोनों बेटे हिरासत में, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

29 17
Umesh Pal Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Feb 2023 06:32 PM
bookmark

Umesh Pal Murder: प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज करारा जवाब दिया है। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी और दो बेटों समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Umesh Pal Murder Case

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस ने अतीक के भाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की ओर से इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने एक राय होकर हत्या, हत्या का प्रयास के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 14 संदिग्ध हिरासत में लिया गया है और कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद से जुड़े 4 अन्य युवकों को भी हिरासत में रखा गया है। इन सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

उमेश पाल के कोर्ट से लेकर उसके घर तक के पूरे रास्ते के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि कोर्ट में गवाही के बाद उमेश पटेल जैसे ही अपने घर पहुंचे, हमलावरों ने उमेश पटेल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। हमलावर उमेश पाल की कार का लगातार पीछा करते आ रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर बैग में बम लेकर भी आए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक हमलावर बम निकालकर मारते भी दिखाई दे रहा है। प्रयागराज के ज्वाइंट CP की अगुवाई में 10 टीमें उमेश पाल हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई है।

UmeshPal murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी उग्र, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।