Saturday, 18 May 2024

UmeshPal murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी उग्र, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार शाम हुई बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल…

UmeshPal murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी उग्र, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार शाम हुई बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद उग्र नजर आ रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा।

UmeshPal murder case

आपको बता दें कि इन दिनों यूपी का विधानसभा सत्र चल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है।

 CM Yogi action mode

विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया। बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो। हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी।

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं।

Ghaziabad: कहां गए गौभक्त, एक ही स्थान पर 12 घंटे से तड़प रही गौ माता

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post