Saturday, 19 October 2024

जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी, जांच में जुटी पुलिस

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।…

जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी, जांच में जुटी पुलिस

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी 3 सिपाही शराब पीते नजर आ रहे है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

Auraiya News

ये वायरल वीडियो औरैया दिबियापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महक में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो पर पुलिस ने जांच की बात कही गई है।

वीडियो में जाम छलकाते दिखे पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो में एक सिपाही ठेके पर जाकर शराब खरीदता दिखाई दे रहा है। फिर एक दुकान से सिपाही शराब के साथ खाने के लिए कुछ नाश्ता खरीदता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद फिर वो 112 नंबर की गाड़ी में बैठता है और उसे पार्क कर एक टीन शेड के नीचे बैठकर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शराब पीने लगता है।  किसी ने पुलिसकर्मियों के शराब पीने का चोरी छुपे वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया।

Auraiya News पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अब यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्या पुलिस का जवान ड्यूटी पर था या ड्यूटी खत्म होने के बाद वो शराब पी रहा था। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस अधिकारी जांच का दावा कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिसकर्मियों के शराब पीने वाले वायरल वीडियो को लेकर सर्किल ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी खाते-पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो की सत्यता के आधार पर जांच की जा रही है। जांच की जा रही है कि यह वीडियो ड्यूटी के दौरान का है या फिर ड्यूटी के बाद का है। जांच के बाद मामले की सत्यता हो जाने के बाद वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी घोषित, जानें किसे सौंपी गई BSP की कमान

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post