UP NEWS : विधायक विनय वर्मा ने गरीबों के इलाज का उठाया बीड़ा

Download 1 17
UP NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 DEC 2022 04:40 PM
bookmark
UP NEWS : शोहरतगढ/नोएडा। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र (सिद्धार्थनगर जनपद) के विधायक तथा अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता विनय वर्मा ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ गरीबों के इलाज का भी बीड़ा उठाया है। इस नेक कार्य के लिए विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। अब तक विनय वर्मा करीब डेढ़ दर्जन गरीबों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रूपये से अधिक धनराशि स्वीकृत करा चुके हैं। जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।

UP NEWS

विधायक के इस नेक कार्य से ग्राम खरगवार के रहने वाले राम बुझावन को 1 लाख रूपये, करौंदा को अबरूनिशा को 1 लाख 40 हजार रूपये, दुबौलिया उदयराजगंज के सैयद अली को 72 हजार रूपये, ताल कुंडा, औदही कला के बदरूददीन को 1 लाख रूपये, माधवानगर बढ़नी बाजारा के गंगोत्री पांडे को 2 लाख 75 हजार रूपये, गुजरौलिया के अमन गुप्ता को 2 लाख रूपये, कोटियां मोहनकोला की श्रीमती सुनीता को 3 लाख 75 हजार रूपये, जोगी बारी, खुरहुरिया की श्रीमती बसमती को 30 हजार रूपये, वार्ड नं0 8 आजादनगर की श्रीमती लीलावती को 1 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम चकड़जोत, अहिरौल को सहजराम यादव को 37500 रूपये, गजहड़ा महथा बाजार की श्रीमती नूरजहां को 75 हजार रूपये, वार्ड नं0-10 गांधीनगर की कु. सबा अंसारी को 63 हजार रूपये, मढ़वा मेहता बाजार की कुमारी ज्योति को 52 हजार रूपये, अगया खुर्द, रमबापुर के अमीर खा को 1 लाख रूपये, नगर पालिका गुड़ाकुल, शोहरतगढ़ के अल्ताफ हुसैन को 50 हजार रूपये, सेमरियांव, चिल्हिया के महंगू को 1 लाख, पकड़ी डीगर, बजहा बाजार के मनोज कुमार सिंह को 3 लाख 20 हजार रूपये तथा मुडियाखुर्द चिल्हिया निवासी राधेश्याम को 4 लाख रूपये की राशि इलाज के लिए स्वीकृत करा चुके हैं। कुछ अन्य लोगों के लिए भी विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष को नाम भेजे हैं। जिनकी शीघ्र स्वीकृत होने की संभावना है।

FLASH :  बेहद दु:खद घटना, सेना के 16 जवान शहीद, आधा दर्जन घायल

अगली खबर पढ़ें

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपस में भिड़े पार्टी के कार्यकर्ता , जमकर चले लात घूंसे

Download 7 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 DEC 2022 02:41 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर मार पीट की। इतना ही नहीं , इस मारपीट के दौरान बनारस के वरिष्ठ नेता एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे। दरअसल , वाराणसी के पांडेपुर चौराहे के पास जैसे ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यात्रा में कांग्रेस के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। अजय राय के सामने ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चले। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस यात्रा की शुरुवात वाराणसी में अजय राय ने झंडारोहण करके की थी। इसमें सैकङों की संख्या में तिरंगा और गाजे बाजे के साथ सड़कों पर कांग्रेस वर्कर शामिल हुए लेकिन इस यात्रा में आपस में ही कोंग्रेसी कार्यकर्ता भिड़ गए।
अगली खबर पढ़ें

Ritu Suhas : बहुमुखी प्रतिभा का ख़ज़ाना हैं प्रशासनिक अफ़सर रितु सुहास

WhatsApp Image 2021 01 25 at 9.08.22 AM 1611547303505 1611548986578
Ritu Suhas: Administrative Officer Ritu Suhas is a treasure of versatility
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 DEC 2022 02:28 PM
bookmark
अंशु नैथानी Ritu Suhas : अमूमन ग्लैमर की दुनिया और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कोई सीधा रिश्ता नजर नहीआता।प्रशासनिक अधिकारी का जिक्र होते ही एक कड़क ,अनुशासित, उच्च शिक्षित, तेजतर्रार सरकारी अधिकारी की छवि हमारे दिमाग में तैरने लगती है । हमें लगता है देश की सबसे बेहतरीन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ने वाले यह अधिकारी जरूर सिर्फ पढ़ाकू होते होंगे, जो दुनिया की आला जानकारियों से लैस प्रशासनिक योजनाओं को अमली जामा पहनाते होंगे ।जिनका गीत, संगीत ,कला और ग्लैमर से कम ही वास्ता पड़ता होगा। जिनकी जिंदगी आम लोगों की बनिस्पत कुछ ज्यादा रूखी होगी। ये कुछ आम ख्याल हैं -प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में। लेकिन कुछ लोग हर फन माहिर होते हैं चाहे वह बात मॉडलिंग की हो या फिर प्रशासनिक कुशलता की ,वो हर क्षेत्र में कमाल करते हैं।

Ritu Suhas :

  ऐसी ही हैं .... मॉडलिंग का शौक रखने वाली गाजियाबाद की एडीएम (प्रशासन )रितु सुहास। रितु जब रैंप पर उतरती हैं तो इनकी कैटवॉक किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं होती। जितनी कुशलता से ये प्रशासनिक कार्यों को अंजाम देती हैं उतनी ही खूबसूरती से खादी के कपड़ों को रैंप पर प्रमोट करती हैं । दरअसल खादी को प्रोत्साहन देने की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के तहत ऋतु सुहास खुद खादी के वस्त्रों के लिए मॉडलिंग और रैंप वॉक करती हैं। हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक फैशन शो में खादी का आकर्षक लिबास पहनकर रितु ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। 2004 बैच की आईपीएस अधिकारी ऋतु सुहास लंबे समय से गलैमर वर्ल्ड में भी सक्रिय रही हैं 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी रितु ने अपने नाम किया था। आज फैशन इंडस्ट्री में रितु सुहास की पहचान किसी मशहूर मॉडल से कम नहीं है । हालांकि वह सिर्फ सरकार के खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रचार प्रसार के लिए ही रैपं पर उतरती हैं। खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। रितु हर काम को पूरे पैशन के साथ करती हैं। ग्लैमर वर्ल्ड की बात छोड़ दें तो प्रशासनिक कैरियर में भी इन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर चुनाव के दौरान- बूथ दोस्त नाम से एक खास मोबाइल ऐप बनाया था। इस ऐप का इस्तेमाल यूपी निकाय चुनाव में आजमगढ़ जिले में प्रयोग के तौर पर हुआ था।बाद में इलेक्शन कमीशन ने ऋतु के इस काम को खूब सराहा, यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं ।आपको बता दें ऋतु के पति सुहास एलवाई गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी हैं, जो खुद प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और पिछले दो पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर पदक भी जीत चुके हैं। [caption id="attachment_52226" align="alignnone" width="643"]Ritu Suhas: Administrative Officer Ritu Suhas is a treasure of versatility Ritu Suhas: Administrative Officer Ritu Suhas is a treasure of versatility[/caption] रितु का पीसीएस अधिकारी बनने का सफर भी कम प्रेरणादाई नहीं है। ऋतु का जन्म 16 अप्रैल 1983 को लखनऊ में हुआ था उनके पिता लखनऊ हाई कोर्ट में वकील हैं और मां हाउसवाइफ । रितु की एक बहन और एक भाई हैं ।अपनी पढ़ाई और पीसीएस की तैयारी के लिए रितु को काफी संघर्ष करना पड़ा था। जब 2003 में उन्होंने पीसीएस परीक्षा में बैठने का फैसला किया तब उनके पास आर्थिक संसाधन भी कम थे, इसलिए किसी कोचिंग के बजाय उन्होंने self-study को चुना और पढ़ाई के पैसे जुटाने के लिए छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। तैयारी के लिए वह अपने दोस्त के कोचिंग के नोट्स देखा करती थी। 2004 में रितु ने पीसीएस की परीक्षा में सफलता पाई ।रितु की पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के तौर पर हुई थी। 2008 में रितु की शादी एल वाई सुहास के साथ हुई थी । इनके दो बच्चे हैं। ऋतु सुहास तब सुर्खियों में आई थी जब इन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में रहते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को गिरवाया था।

अब संभव नहीं होगा Netflix Password को शेयर करना, जानिए किस कारण से लिया कंपनी ने यह बड़ा फैसला?