Site icon चेतना मंच

सावधान : बुलंदशहर में डॉक्टर के यहां नंबर लगाने के नाम पर हो रही ठगी, Bulandshahr News

Bulandshahr News

Caution: In Bulandshahr, fraud is being done in the name of putting the number of the doctor,

बुलंदशहर। शहर में साइबर ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब डॉक्टर के यहां नंबर लगाने के नाम पर एक युवक के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। बीमार पिता का अस्पताल में नंबर लगाना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Bulandshahr News

व्हाट्सएप पर आया मैसेज, खाते से निकले लाखों

मामला बुलंदशहर की यमुनापुरम कॉलोनी का है। यहां रहने वाले नरेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता बीमार हैं। पिता को अस्पताल में दिखाने के लिए उसने ऑनलाइन साइट खोली और डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर लगाया। युवक ने बताया कि वह एक फौजी हैं। कारगिल युद्ध में घायल भी हुए थे। जब उसने हॉस्पिटल की ऑनलाइन साइट पर नंबर लगाया तो उसके पास व्हाट्सएप पर हाय लिखकर एक मैसेज आया।

Noida News ‘किसानों को वापस की जाए पुरानी आबादी’

व्हाट्सएप पर आए लिंक को क्लिक करने के बाद निकले रुपये

इस मैसेज में कहा गया कि यह मैसेज अस्पताल की तरफ से आया है। उसके बाद उससे फीस जमा करने के लिए कहा गया। उसने फीस जमा कर दी और 14 अप्रैल की शाम 4 बजे का नंबर लगा। कुछ देर बाद युवक के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। युवक के एक खाते से 91,653, 7,508 और 100 रुपये तीन बार में कटे। दूसरे खाते से 1,999 500 और 100 रुपये निकल गए। युवक से व्हाट्सएप के जिस लिंक को खोलने के लिए कहा गया, माना जा रहा है कि उसी से ठगी हुई है।

Bulandshahr News

Bulandshahr News : रिश्वतखोर जेई का किसान को धमकाते हुए वीडियो वायरल

पुलिस कर रही मामले की जांच

बुलंदशहर में साइबर ठगी के मामले आएदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बार अस्पताल में नंबर लगाने के नाम पर ठगी की गई है। आएदिन साइबर ठगों से बचने के लिए पुलिस आगाह करती रहती है कि किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जो संदिग्ध लगे। किसी भी ठगी की शुरुआत लिंक पर क्लिक करने से ही होती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version