Saturday, 18 May 2024

Bulandshahr News : रिश्वतखोर जेई का किसान को धमकाते हुए वीडियो वायरल

बुलंदशहर। बिजली विभाग के एक अधिकारी के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।…

Bulandshahr News : रिश्वतखोर जेई का किसान को धमकाते हुए वीडियो वायरल

बुलंदशहर। बिजली विभाग के एक अधिकारी के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई ने कनेक्शन लगाने के नाम पर एक महीने पहले 15 हजार की रिश्वत ली थी। काम ना होने पर जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो जेई पीड़ित को धमकाने लगा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Bulandshahr News

Karan Deol Drisha Wedding- करण देओल की संगीत में देओल परिवार की धूम , दूल्हे दुल्हन के लुक ने जीता दिल

15 हजार की रिश्वत के लिए धमकाया

शासन के आदेश के बाद भी बिजली विभाग में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। इसी भ्रष्टाचार को साबित करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिकारपुर क्षेत्र के उप केंद्र पर तैनात जेई ने कनेक्शन लगाने के नाम पर एक किसान से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित शिकारपुर क्षेत्र के गांव समनपुर का रहने वाला है। 15 हजार रिश्वत देने के बाद भी जब एक महीने तक कनेक्शन नहीं लगा तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे।

देखिये किसान को कैसे धमका रहा है जेई

फोन पर जैसे ही पीड़ित अपने पैसे वापस मांगने लगा तो जेई ने किसान को धमकाते हुए आवेश में ना आने की हिदायत दी। उसने कहा कि जो तुम कर रहे हो, उसे तुम्हें भुगतना पड़ेगा। इस पूरी बातचीत के दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में जेई न सिर्फ किसान को धमका रहा है, बल्कि रिश्वत लेने की बात को भी कबूल रहा है। जेई जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के गांव समनपुर के विद्युत उप केंद्र पर तैनात है।

Bulandshahr News

आनलाइन पुराना फर्नीचर बेचना पड़ गया भारी, 6 रुपये भेजकर ठग लिए 32 हजार Greater Noida

वीडियो वायरल होने के बाद हो रही मामले की जांच

जेई का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बिजली विभाग के भ्रष्टाचार का काला चेहरा सामने आ गया है। वीडियो नगर में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान ले लिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post