Site icon चेतना मंच

उनके घर भी दिये जलाओ,जो अंधेरे में जीने को मज़बूर हैं, दिवाली पर राष्ट्र चेतना मिशन की अच्छी पहल

Bulandshahr Diwali

Bulandshahr Diwali

Bulandshahr Diwali : दिवाली हर वर्ग के परिवार के लिए एक बड़ा त्योहार होता है। इस दिन अपने घर पर दिए जलाकर लोग खुशियां मनाते हैं। कई बार यह खुशियां गरीबों की झुग्गी, झोपड़ियों बस्तियों तक नहीं पहुँच पाती है। अब राष्ट्र चेतना मिशन ने बुलंदशहर में निर्धन परिवारों के साथ दिवाली मनाई है और उनके चेहरे पर ख़ुशहाली लाने की कोशिश की है। बुलंदशहर में जिन परिवारों के साथ दिवाली मनाई गई उन्होंने इस पर आभार व्यक्त किया है।

झुग्गी झोपड़ी में मनाई दिवाली

बुलंदशहर में  सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग अलग स्थानों पर मौजूद झुग्गी झोपड़ी और ग़रीब परिवारों में पहुंचकर उनके चेहरे पर ख़ुशहाली लाने की कोशिश की है। दरअसल इस सामाजिक संस्था ने इन झुग्गी झोपड़ियों में जाकर ग़रीब परिवारों के साथ दिवाली मनाई। उन्हें मिठाई, दीपक दिए और उपहार भी दिए। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में सामाजिक संस्था के अन्य कार्यकर्ताओं ने इन सभी परिवार के साथ दिवाली मनाई और बच्चों को उपहार दिए गए। बुलंदशहर के अनूपशहर बस स्टैंड के निकट झुग्गी बस्ती, नई मंडी रोड, मोहन कोटि बाईपास रोड, विकास भवन के नज़दीक, रोडवेज़ बस स्टेंड अन्य ऐसे ही इलाकों की सभी झुग्गी बस्तियों में इस सामाजिक संस्था के लोग पहुँचे और यहाँ पर इन परिवारों के साथ दिवाली मनाई। इन सभी परिवारों को मिठाई और उपहार दिए गए।

परिवारों ने दिया धन्यवाद

बुलंदशहर में इन सभी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में मौजूद परिवारों ने राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष और मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद दिया। दीवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर इन लोगों के चेहरे पर खुशाली आई। दीए जलाकर, मिठाइयां बांटकर, मिठाई का आनंद लेकर और उपहार के साथ इन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारो ने, राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई। हर्षोल्लास के साथ इस दिवाली को मनाया गया। जिन परिवारों ने उपहार, मिठाई अन्य चीज़ें ली उन्होंने तहे दिल से इसका धन्यवाद किया।

धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए धनिया और नमक, इन वस्तुओं को घर में लाना होता है अशुभ, जानें

Exit mobile version