Wednesday, 11 December 2024

Bulandshahr News : मन मुताबिक कार्रवाई ना होने पर लोगों ने किया थाने पर पथराव, जवाब में मिली लाठियां

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाने के बाहर पुलिस और भीड़ में झड़प हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।…

Bulandshahr News : मन मुताबिक कार्रवाई ना होने पर लोगों ने किया थाने पर पथराव, जवाब में मिली लाठियां

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाने के बाहर पुलिस और भीड़ में झड़प हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। दूसरी ओर थाना प्रभारी ने महिलाओं समेत सभी लोगों पर लाठियां बरसा दीं। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bulandshahr News

आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा मामला

दरअसल, बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। व्यक्ति की पहचान अमरोहा के गांव सेलपुरा निवासी सूरज के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुरुआती जांच में पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है, जिसके बाद शव को फंदे पर लटकाया गया है ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

Noida Big Breaking: ग्रेटर नोएडा में फिर मिला नशे का बड़ा जखीरा, 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

आज मृतक सूरज के परिजन गाड़ियों में भरकर औरंगाबाद थाने पहुंचे थे। उन्होंने एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले को आत्महत्या का बताया तो लोग आक्रोशित हो गए। उसके बाद थाने के सामने ही जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम हटाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लोगों से आग्रह करते हुए वहां से हटने के लिए कहा। लेकिन, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पथराव की जवाबी कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने लोगों पर लाठियां बरसा दीं।

Hindi Journalism Day : सकारात्मक संवाद के जरिए देश की सेवा में जुटें पत्रकार : प्रो. संजय द्विवेदी

Bulandshahr News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पथराव और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर नगर में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थाना प्रभारी लाठीचार्ज कर रहे हैं तो भीड़ उन पर पथराव कर रही है। इसमें थाना प्रभारी को ईट लगती हुई नजर आ रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post