Wednesday, 8 May 2024

Hindi Journalism Day : सकारात्मक संवाद के जरिए देश की सेवा में जुटें पत्रकार : प्रो. संजय द्विवेदी

ग्रेटर नोएडा। हिन्दी पत्रकारिता दिवस (30 मई) के मौके पर ग्रेटर नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक…

Hindi Journalism Day : सकारात्मक संवाद के जरिए देश की सेवा में जुटें पत्रकार : प्रो. संजय द्विवेदी

ग्रेटर नोएडा। हिन्दी पत्रकारिता दिवस (30 मई) के मौके पर ग्रेटर नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में हिन्दी पत्रकारिता की सेवा करने के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही ‘हिन्दी पत्रकारिता में समसामायिक चुनौतियां’ विषय पर विचार गोष्ठी में मंथन भी किया गया।

Hindi Journalism Day

आज की सबसे बड़ी खबर : आज ही अपने मेडल गंगा जी में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार रवाना

प्रो. संजय द्विवेदी ने किया पत्रकारिता का चित्रण

इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने पत्रकारिता के इतिहास व वर्तमान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जर्नलिज्म (Journalism) या पत्रकारिता भारतीय शब्द नहीं हैं। ये शब्द तो पश्चिमी देशों की देन है। भारत में तो सूचनाओं के आदान-प्रदान का साधन हमेशा से संवाद प्रेषण था। यही कारण है कि भारतीय पत्रकारिता का जनक हम देवर्षि नारद जी को मानते हैं। नारद जी की यह विशेषता थी कि उनके द्वारा इधर से उधर की जाने वाली सूचनाओं में लोक कल्याण की भावना निहित रहती थी। हम सब पत्रकारों की भी यही जिम्मेदारी है कि सकारात्मक संवाद प्रेषण के जरिए श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहें। अपने आधे घंटे के संबोधन में उन्होंने पत्रकारिता की दशा और दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हिन्दी पत्रकारिता ही कर रही है सच्ची देश सेवा : अनंत विजय

इस गोष्ठी में दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर अनंत विजय सिंह ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता ही सही अर्थों में देश की सेवा कर रही है। उन्होंने अपने आधे घंटे के संबोधन में पत्रकारिता के मिशन से प्रोफेशन तथा पुन: प्रोफेशन से मिशन बनने की यात्रा को विस्तार से रेखांकित किया। उनका जोर इस बात पर था कि हिन्दी भाषा की गरिमा को बनाए रखते हुए ही हिन्दी की पत्रकारिता की जानी चाहिए।

New Parliament House : मोबाइलों के दौर के आशिक को क्या पता, रखते थे कैसे ख़त में कलेजा निकाल के?

Hindi Journalism Day

पत्रकारों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में पत्रकारिता के माध्यम से देश व समाज की सेवा करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में वयोवृद्ध पत्रकार लज्जाराम भाटी, वर्तमान सत्ता अखबार के संपादक शोभाराम भाटी, वरिष्ठ पत्रकार सुदेश त्यागी, चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, शीशपाल सिंह, ट्राईसिटी न्यूज पोर्टल के संपादक पंकज पाराशर, वरिष्ठ पत्रकार आदेश भाटी, देवेंद्र सिंह, मनोज त्यागी, विनोद शर्मा, सतवीर नागर, नंद गोपाल वर्मा, सुनील पांडे, सुभाष यादव, राजेश भाटी, हरि प्रकाश बाबा जी, मोहम्मद आजाद, एस एस अवस्थी और रोहित प्रियदर्शी के नाम शामिल थे।

सांसद, विधायक, कमिश्नर व जिलाधिकारी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा, दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर, नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल ने किया। श्री चंदेल के संचालन को सभी ने खूब सराहा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के महासचिव कपिल शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post