Saturday, 26 April 2025

उत्तर-प्रदेश के महराजगंज में शिक्षा के मंदिर में छलकते जाम, वीडियो वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

UP News : एक ओर जहां सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अनुशासन लाने की कोशिश में लगी है, वहीं उत्तर-प्रदेश…

उत्तर-प्रदेश के महराजगंज में शिक्षा के मंदिर में छलकते जाम, वीडियो वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

UP News : एक ओर जहां सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अनुशासन लाने की कोशिश में लगी है, वहीं उत्तर-प्रदेश के महराजगंज जनपद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पनियरा क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के कार्यालय में कॉलेज के प्रवक्ता (नागरिक शास्त्र) और लिपिक का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ठंड के मौसम का है, लेकिन अब जब यह सार्वजनिक हुआ है, तबसे पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। इस घटना ने शिक्षा जगत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि जहां बच्चों को शिक्षा और संस्कार दिए जाने चाहिए, वहां नशा कर रहे शिक्षक खुद एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे वातावरण में बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रह पाएगा?

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषी प्रवक्ता और लिपिक खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

क्या बोले अभिभावक

एक अभिभावक ने कहा कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कॉलेज भेजते हैं, न कि उन्हें ऐसे बुरे उदाहरण देखने को मिलें। अगर शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो फिर बच्चों को क्या सीख मिलेगी? UP News :

नोएडा की नई फिल्म सिटी से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पीआरटी सेवा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post