Fire In Mahakumbh : इससे पहले भी महाकुंभ में टेंटों में आग लग चुका है, मगर कोई हताहत नहीं हुआ था। अब एक बार फिर महाकुंभ में टेंटों में आग लग गई है। इस बार टेंटों में आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बनाए गए टेंटों में लगी है। हालांकि तत्काल सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही है, अभी आग पर काबू में पाया जा सका है। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था, वर्ना ये बड़ा हादसा बन सकता था। आग लगने के बाद सभी के सभी बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
सेक्टर-22 के टेंटों में अचानक आग लगी
गुरुवार को सेक्टर-22 में अचानक कई टेंट जलने लगे। यह देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। महाकुंभ का सेक्टर-22 एरिया झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। आग से कई टेंट जलकर राख हो गए, गनीमत है कि लोग टेंटों से बाहर हो जाने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
19 जनवरी को भी हुई थी आग की घटना
इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ में बड़ा आग लगने का हादसा हो चुका है। उस समय सेक्टर-19 में बनाए गए गीता प्रेस के पंडालों में आग लग गई थी। आग से कई टेंट जल कर राख हो गए थे, सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ था, जिससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था और कोई जनहानि नहीं हुई थी। हादसे के बाद सीएम योगी भी घटनास्थल पहुंचे थे और हताहत लोगों को तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने रातों-रात वहां पर नए टेंट बनवाए और पीड़ित लोगों के रहने की व्यवस्था की थी।
मौनी अमावस्या पर एंबुलेंस में लगी थी आग
मौनी अमावस्या स्नान के दिन भी आग लगने की एक घटना हुई थी। भगदड़ के बाद जब महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और इसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझाने की कोशिश की गई। इसी मौनी अमावस्या को भगदड़ हो जाने के कारण करीब तीस लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। बार बार हो रहे हादसों के बाद से प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।
पूनम पांडे के इस अंदाज पर फैंस मर मिटने को तैयार, जमकर हो रही वाहवाही
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।