Site icon चेतना मंच

GHAZIABAD SAMACHAR : अग्निकांडों को कंट्रोल करने के लिए 12000 लीटर का वाटर बाउजर

GHAZIABAD SAMACHAR

GHAZIABAD SAMACHAR

GHAZIABAD SAMACHAR : गाजियाबाद। गाजियाबाद में अग्निकांडों को कंट्रोल करने के लिए 12000 लीटर का वाटर बाउजर दिया गया है। इसे एक कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने सांसद निधि से दी है। इस मौके पर उन्होंने वाटर बाउजर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

GHAZIABAD SAMACHAR

वैशाली में अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र पर जनपद में घटित अग्निकाण्डों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु दिया गया है। इसकी लागत 43 लाख रुपये और क्षमता 12000 लीटर की है। इससे पहले भी गाजियाबाद के इस अग्निशमन स्टेशन में सांसद लगभग 68 लाख रुपये से अधिक की लागत के दो फोम टेंडर वाहन दे चुके हैं। इसके साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर हापुड़ जिले में भी अग्निशमन केंद्र में 1 करोड़ रुपये की सांसद निधि का लोकार्पण करने वाले हैं।

Advertising
Ads by Digiday

सांसद ने कहा, उनका यही प्रयास है कि गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में कोई अनहोनी न हो सके! यदि कोई घटना घटित होती है तो उसके बचाव के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अग्नि शमन अफसर राहुल पाल उपस्थित रहे।

 NOIDA NEWS : स्माइल इंडिया ट्रस्ट ला रहा लोगों के जीवन में मुस्कुराहट

News uploaded from Noida

Exit mobile version