Site icon चेतना मंच

मुंह फेर कर जा रहे थे राहगीर और वाहन चालक तो सांसद रवि किशन ने किया अनोखा काम

Gorakhpur News

Gorakhpur News

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। यह युवक सड़क पर पड़ा हुआ दर्द से करहा रहा था लेकिन वहां से गुजर रहे किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की। लोग युवक को सड़क पर पड़ा देखते कुछ देर रुकते और आगे निकल जाते। तभी वहां से बीजेपी के सांसद रवि किशन गुजरे तो उन्होंने तुरंत ही अपना काफिला रुकवा लिया और युवक की सहायता के लिए खुद आगे आ गए। सांसद रवि किशन ने युवक को सड़क से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। सांसद द्वारा किए गए इस काम की चारों ओर तारीफ हो रही है।

Gorakhpur News

दरअसल गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और अभिनेता रवि किशन रविवार की देर रात कहीं जा रहे थे। इस दौरान चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा के पास हादसे में घायल पड़े एक युवक को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। इसके बाद उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया। युवक के होश में न आने पर सीएमओ को फोनकर उन्होंने एंबुलेंस बुलवा लिया। इसके बाद घायल को अस्पताल भिजवाया।

किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सांसद

बीजेपी सांसद रवि किशन के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने बताया कि सांसद रवि किशन रविवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा में शामिल हुए। जिसके बाद वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरगदवा जा रहे थे। बरगदवा के पास सड़क हादसे में घायल होने के बाद एक युवक सड़क पड़ा था। जो गंभीर रूप से जख्मी था। उसे देखकर सांसद ने अपना काफिला रुकवा लिया। इसके बाद घायल युवक के मुंह पर पानी के सांसद रवि किशन के द्वारा छींटे मारकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। पुलिस को भी फोनकर मौके पर आने के लिए बोला। इसके बाद एंबुलेंस आने पर घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया।

Gorakhpur News घायल के परिजनों को रवि किशन ने दी जानकारी

पीआरओ पवन कुमार दुबे ने बताया कि सांसद रवि किशन ने घायल व्यक्ति के पास मिले मोबाइल से उसके घर फोन कर परिजनों को जानकारी दी। सांसद ने अपने कुछ सहयोगियों को भी घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल भेजा। घायल युवक की पहचान 38 वर्षीय अजय निवासी राजेंद्र नगर के रूप में हुई है। फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

लोगों से की घयलों की मदद करने की अपील

बीजेपी सांसद रवि किशन ने बताया कि यह महादेव की कृपा है, कि अब तक हादसे के शिकार कई लोग उन्हें असहाय हालत में मिल चुके हैं। वह उनकी मदद कर चुके हैं। मदद के बाद लोग स्वस्थ हो जाते हैं, तो यह जानकर मन को बड़ी खुशी मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिसे भी ऐसे घायल लोग दिखें उनकी मदद बिना किसी डर के करनी चाहिए। ईश्वर आपकी मदद करेगा। सांसद रवि किशन ने सीएमओ से घायल युवक का उपयुक्त उपचार कराने को कहा है।

प्रेमिका से मिलने गए युवक के साथ हुई अनहोनी…..

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
Exit mobile version