Site icon चेतना मंच

Gorakhpur News : इंजेक्शन लगने के बाद महिलाओं की बिगड़ी तबियत

Gorakhpur News: Health of women deteriorated after getting injected

Gorakhpur News: Health of women deteriorated after getting injected

 

Gorakhpur News : गोरखपुरद के जिला महिला अस्पताल में गुरुवार रात को इंजेक्शन लगने से 50 से अधिक प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ गई। प्रसूताओं को तेज बुखार के साथ ठंड लगने और सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी। सभी के तीमारदार इससे परेशान हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की। इसके बाद आनन फानन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्‍टाफ ने बाहर से इंजेक्‍शन और दवा मंगाकर दी। इसके एक घंटे बाद प्रसूताओं को कुछ आराम हुआ।

Gorakhpur News :

 

न्‍यू बिल्डिंग में महिलाएं है भर्ती
दरअसल, जिला महिला चिकित्‍सालय की न्‍यू बिल्डिंग में 4 से 5 दिन पहले आपरेशन से नवजात के पैदा होने के बाद से महिलाओं को भर्ती किया गया है। इन प्रसूताओं को डेली रूटीन के मुताबिक, अस्पताल के स्टॉफ दवाई और इंजेक्शन देते हैं। प्रसूताओं और उनके तीमारदारों ने बताया कि गुरुवार की रात स्‍टाफ नर्स ने आकर उन्‍हें एक इंजेक्‍शन लगाया। यह इंजेक्शन यहां भर्ती अधिकांश महिलाओं को लगा।

दोबारा दिया गया दवा और इंजेक्‍शन
लेकिन, इंजेक्‍शन लगने के कुछ ही देर बाद से ही उन्‍हें तेज बुखार के साथ ठंड लगने लगी। इसके साथ ही उन्‍हें सांस लेने में भी दिक्‍कत होने के साथ ही तेज घबराहट होने लगी। सभी को एक जैसी शिकायत के बाद उनके तीमारदार भी घबरा गए। एक साथ सभी डॉक्टर और स्टॉफ नर्स के पास पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर और स्‍टाफ ने बाहर से मंगाकर सभी को दोबारा दवा और इंजेक्‍शन दिया। हालांकि, इसके कुछ देर बाद उन्‍हें आराम हुआ। जबकि, कुछ प्रसूताओं को स्किन में खुजली की शिकायत भी होने लगी।

सभी को एक जैसी शिकायत
अनुपमा मोहरीपुर की रहने वाली हैं। वे सोमवार को सुबह 10 बजे यहां पर एडमिट हुई हैं। उन्हें आपरेशन से बच्‍चा हुआ है। आज जब स्‍टाफ नर्स आई है, तो उसके इंजेक्‍शन लगाने के बाद तेज ठंड लगने लगी। इसके बाद बाहर से उनके पति से इंजेक्‍शन मंगाकर लगाया गया, इसके आधे घंटे बाद उन्‍हें आराम हुआ है। शर्मिला गोरखपुर के बरहुआ की रहने वाली हैं। वे बताती हैं कि उन्‍हें सबसे पहले इंजेक्‍शन लगाया गया। इंजेक्‍शन लगने के बाद उन्‍हें ठंड के साथ बुखार चढ़ने लगा है। अभी उन्‍हें आराम है।

Noida News : ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में अवैध रुप से रह रहे विदेशियों की खोज

Exit mobile version