Site icon चेतना मंच

Hapur News: पेड़ पर लटका मिला 20 वर्षीय युवक का शव, इलाके में हड़कंप

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Hapur News : हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। जैसे ही लोगों ने शव को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह सवेरे लोग रोज की तरह अपने काम पर जा रहे थे तभी इस शव को देखकर लोग हैरान रह गए। जैसे ही लोगों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।

युवक का पेड़ से लटका हुआ मिला शव

मामला हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा का है। यहां रोज की तरह ग्रामीण सुबह उठकर अपने काम से जा रहे थे। रास्ते में जाते हुए ग्रामीणों ने देखा कि पेड़ पर एक शव लटका हुआ है। जैसे ही ग्रामीणो ने इस शव को देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया गया। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कर परिवार को सूचना दी गई। पता चला कि मृतक गांव सरावा निवासी फकीर चंद का बेटा है। फकीरचंद का बेटा अरुण जिसकी उम्र 20 साल है बीते दिन घर से निकला था लेकिन वह रात में घर नहीं आया। काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह मिला नहीं। परिजनों को लगा कि शायद वह किसी अपने दोस्त अन्य परिचित के घर होगा अगले दिन तक लौट आएगा लेकिन अगले दिन खेतों पर जा रहे लोगों ने उसका शव देखा। जैसे ही मृतक के शव मिलने की सूचना मिली तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Hapur News

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। इलाके में लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं लेकिन किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि आखिर इस शख्स के साथ किसने ऐसा किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वाले पेशकार पर हुई बड़ी कार्रवाई

Exit mobile version