Sunday, 19 May 2024

तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वाले पेशकार पर हुई बड़ी कार्रवाई

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा में बीते दिनों तत्कालीन तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर पेशकार द्वारा 177 वादों का निस्तारण…

तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वाले पेशकार पर हुई बड़ी कार्रवाई

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा में बीते दिनों तत्कालीन तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर पेशकार द्वारा 177 वादों का निस्तारण करने का फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिये थे। अब फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पेशकार पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

आरोपी पेशकार पर मुकदमा दर्ज

दरअसल मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है। खुर्जा तहसील के तत्कालीन तहसीलदार संजय कुमार के फर्जी हस्ताक्षर कर पेशकार ने 177 वादों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया था। संजय कुमार जो अब एसडीएम है। वह फरवरी से जून 2023 तक खुर्जा तहसील में तहसीलदार थे। जैसे ही संजय कुमार को मामले की सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने इस मामले की सूचना अधिकारियों को दी। मामले की सूचना अधिकारियों को होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए और पेशकार दीपक गोयल को निलंबित भी कर दिया था। अब तत्कालीन तहसीलदार एवं वर्तमान में एसडीएम गोरखपुर संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपक गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Bulandshahr News

कमेटी कर रही है जांच

मामले की सूचना अधिकारियों को मिलने के बाद से ही जांच के आदेश दे दिए गए थे। शुरुआत से अंदाजा लगाया जा रहा था कि तत्कालीन तहसीलदार पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकते हैं। अब आखिरकार पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जांच कमेटी जांच कर मामले की रिपोर्ट सौपेगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्षयो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पेशकार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर 177 वादों का निस्तारण करने और इस तरीके का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अफसर भी हैरान रह गए थे। आम लोगों के लिए भी यह सोचने का विषय बन गया था।

नोएडा में पत्नी के इलाज के लिए लिए 35 लाख रुपये हड़पे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post