Site icon चेतना मंच

डा. लोहिया के समाजवाद को फैलाने की ली है शपथ : राकेश यादव

Hapur News

Hapur News

हापुड़ (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी कार्यालय हापुड़ में समाजवाद के चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला हापुड़ के संगठन प्रभारी राकेश यादव प्रदेश सचिव प्रभारी हापुड़ मुख्य अतिथि का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया। इस अवसर पर समाजवाद के द्वारा सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए संघर्ष करने वाले समाजवाद के चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए समाजवाद को सफल बनाने का संकल्‍प किया।

समाजवाद को फैलाने की शपथ ली

हापुड़ जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि डा. लोहिया ने समाज के पिछड़े, अपेक्षित वर्ग के लिए संघर्ष किया और सामाजिक भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया। आज उसी समाजवाद के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं। राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता ने डा. राम मनोहर लोहिया के दिखाए गए रास्तों पर चलकर समाजवाद को फैलाने की शपथ ली। और डा. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद के सपने को पूरी तरह से स्‍वीकार्य बनाने और उसे एक लक्ष्‍य के रूप में पूरा करने की प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर ने की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने किया। जिसमें बिलाल एडवोकेट जिला महासचिव, महिला सभा जिलाध्यक्ष रेश्मा यादव, ललित यादव, अयूब सिद्दीकी, मोहित नागर जिला सचिव, मनजीत चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, अनित नागर, संजय गहलोत, रविंद्र यादव, पीयूष बाल्मीकि, कुनाल बाल्मीकि, अशोक यादव, आदेश गोस्वामी, सीमा तनेजा, रेखा चौधरी, करुणा यादव ,दीपिका चुग, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version