Sunday, 19 May 2024

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा में सप्लाई होने वाले गंगा जल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।…

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा में सप्लाई होने वाले गंगा जल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पूरे 23 दिन तक नोएडा वासियों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी और लोगों को पानी की ​बड़ी किल्लत से जूझना पड़ सकता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

नोएडा न्यूज लाइव

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक नोएडा के लोगों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी। बताया जाता है कि इस अवधि के दौरान गंगा नहर ही सफाई होने के कारण नोएडा की गंगा जल पाइप लाइन में पानी नहीं आएगा।

उक्त समस्या को लेकर फोनरवा का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक गंगा नहर की सफाई के कारण गंगा जल की सप्लाई बंद होने से नोएडा के निवासियों को जल की आपूर्ति न होने से होने वाली समस्या के बारे में चर्चा की।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन ने बताया कि गंगाजल बंद होने से नोएडा में पानी की समस्या शुरू हो जाती है। लोगों को पानी की किल्लत, कम प्रेशर और हाई टीडीएस लेवल की समस्या का सामना करना पड़ता है। पिछले कई वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है। दशहरा के आसपास गंग नहर की सफाई शुरू होती है। गंगा नहर का पानी पीछे से रुकते ही नोएडा को गाजियाबाद से मिलने वाली गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाती है। हर साल निवासी लगभग एक महीने तक पानी के संकट के बीच समय गुजारते हैं।
इसलिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था रैनीवेल,ट्यूबवेल आदि से करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करें ताकि सेक्टर निवासियों को मूलभूत आवश्यकता पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा पानी

उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि गंगाजल की सप्लाई बंद होने के समय अधिक से अधिक पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे कि निवासियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके साथ-साथ ही आरडब्ल्यूए की मांग पर को पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, विजय भाटी, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

तंजानिया के कारोबारियों ने नोएडा में निकाला रोड शो, व्यापारिक गोष्ठी आयोजित

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post