UP News : उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने ऑटो से घर जा रही छात्रा का मोबाइल लूटने और उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले बदमाश को पकड़ लिया है। एनकाउंटर के दौरान मोबाइल लूटने वाले बदमाश के पैर में गोली भी लग गई। मुठभेड़ के दौरान ही दूसरा आरोपी फ़रार हो गया। पुलिस ने छात्रा का लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
UP News in hindi
छात्रा से मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
दरअसल हापुड़ के पन्ना पूरी की रहने वाली कीर्ति सिंह ग़ाज़ियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फ़र्स्ट ईयर की छात्रा हैं। कीर्ति के साथ लुटेरों ने एक वारदात को अंजाम दिया था। कीर्ति कॉलेज से वापस लौट रही थी तभी लुटेरों ने उसके फ़ोन पर धावा बोल दिया था। इसी दौरान छात्रा ऑटो से नीचे गिर गई जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हुई और उसे गंभीर चोटें भी आईं। यह घटना दिल्ली लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ़्लाइओवर के क़रीब हुइ थी।
लुटेरे इस दौरान छात्रा का मोबाइल लेकर फ़रार हो गए थे लेकिन छात्रा कीर्ति को गंभीर चोटें आई थी जिसके बाद उसे ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्रा के शरीर में दो फ़्रैक्चर और सिर में गंभीर चोटें आयी थी। पुलिस तभी से लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। अब पुलिस ने छात्रा से मोबाइल लूटने वाले 2 लुटेरों में से एक को पकड़ लिया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हुई बदमाश से, जिसमे उसके पैर में गोली लग गई। एक आरोपी पकड़ा गया और दूसरा आरोपी फ़रार हो गया। आरोपी की पहचान बलवीर के रूप में हुई है जो मसूरी का रहने वाला है। बलवीर का दूसरा साथी जितेंद्र फ़रार हो गया है। छात्रा का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
छात्रा हो गई थी गंभीर रूप से घायल
छात्रा से फ़ोन छीनने के प्रयास मैं यह दुर्घटना हुई थी। छात्रा कीर्ति को गंभीर चोटें आयी थी जिसके बाद तुरंत उसे नज़दीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिए थे। बाइक की नंबर प्लेट और CCTV कैमरे की फ़ुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। अब पुलिस एक आरोपी को पकड़ने में सफल हुई है। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
आज का समाचार 29 अक्टूबर 2023 : यमुमा एक्सप्रेसवे पर फ्री में मिलेगी जमीन, दिवाली पर मिल रहे बम्पर ऑफर
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।