Site icon चेतना मंच

JAGMAG GHAZIABAD: अब 190 वॉट की लाइटों से जगमग होगा गाजियाबाद

JAGMAG GHAZIABAD

JAGMAG GHAZIABAD

JAGMAG GHAZIABAD: गाजियाबाद। कम वॉट की लाइट झेल रहा गाजियाबाद शहर अब 190 वॉट की लाइटों से जगमगाएगा। इसको लगाने का काम शुरू हो गया है। पहली खेप को हापुड़ चुंगी से लेकर पुराना बस अड्डा तक लगाया जा रहा है। उसके बाद और लाइटें आने के पर पूरे शहर को इससे जगमग किया जाएगा। बता दें, इन रोडों पर फिलहाल, 90 वॉट की लाइटें लगी हैं जो नाकाफी है। इसकी रोशनी भी कम है। संभव है इन कम वॉट की जो लाइटें हैं उनको हटाकर कालोनियों व गलियों में लगाया जाएगा।

JAGMAG GHAZIABAD

बता दें, न्यू लिंक रोड पर 90 वॉट की लाइटें लगायी गयी हैं। अब इनको हटाकर 190 वॉट की लाइटों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम ने 190 वॉट की लाइट की खरीद की है। नगर निगम ने इसके लिए पहले ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की थी। इसके तहत करीब 2500 लाइट नगर निगम ने 190 वॉट की खरीद करने का टेंडर निकाला था।

Advertising
Ads by Digiday

नगर निगम का दावा है कि अब नई लाइट नगर निगम को मिल गई है। नगर निगम को नई 1300 लाइट मिली हैं। इन सभी लाइट के मिलने के साथ ही शहर की न्यू लिंक रोड पर 190 वॉट की लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पहले नगर निगम पांच मुख्य मार्ग से पुरानी 20 वॉट की पुरानी लाइट उतारकर उनके स्थान पर नई 190 वॉट की लाइट लगाने का कार्य पूरा कर चुका है। इन में सबसे पहले नगर निगम ने 190 वॉट की लाइट हापुड़ चुंगी से पुराने बस अड्डे तक लगाई है।

GOA: जिगरा हो तो इस चोर जैसा

News uploaded from Noida

 

Exit mobile version