Saturday, 27 April 2024

GOA: जिगरा हो तो इस चोर जैसा

GOA:  पणजी। कहते हैं, आपके पास जिगर हो तो​ फिर आपके के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। अब…

GOA: जिगरा हो तो इस चोर जैसा

GOA:  पणजी। कहते हैं, आपके पास जिगर हो तो​ फिर आपके के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। अब एक चोर के ही जिगरा को देखिए। जहां जाने से सभी भय खाते हैं उसने वहीं घुस कर वारदात को सफल अंजाम दे दिया। उसमें सफल भी हुआ।

GOA

मामला, गोवा की राजधानी पणजी के जिला एवं सत्र न्यायालय का है। चोर जिला एवं सत्र अदालत की इमारत के साक्ष्य कक्ष में घुस गया और विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को पुर्तगाली काल की इमारत में स्थित अदालत में हुई। इमारत के प्रवेश द्वार की तरफ एक सुरक्षा कर्मी तैनात था। मामले की जांच की वजह से परिसर में स्थित तीन जिला अदालतों का कामकाज बुधवार को प्रभावित हुआ। न्यायाधीशों ने बुधवार को सूचीबद्ध मामलों को आगे की तारीख दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोर इमारत के पीछे की ओर की एक खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुआ। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई कागजात और अन्य सामग्री चोरी हुई या नहीं। उन्होंने कहा, हम यह भी पता लगा रहे हैं कि सुरक्षा कर्मी को चोर की मौजूदगी का कैसे पता नहीं चला।

UP News: दो पक्षों के बीच झड़प में पुलिस पर हमला, कांस्टेबल घायल

News uploaded from Noida

Related Post