Kanpur News : अमृतसर में हत्या कर फरार तीन शूटरों को कानपुर पुलिस ने पकड़ा

WhatsApp Image 2023 07 08 at 1.27.07 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jul 2023 07:11 PM
bookmark
Kanpur News : 29 जून को व्यापारिक रंजिश के कारण पंजाब के अमृतसर स्थित मोहकमपुर में डीजे संचालक की हत्या करके फरार चल रहे तीन शूटरों को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रेलबाजार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वे कानपुर में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है। शूटर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सीधे कानपुर पहुंचे थे और यहां के अलग-अलग होटलों में छिपे थे। जानकारी मिलने के बाद रेलबाजार पुलिस ने उनको दबोच लिया।

Kanpur News :

  हत्याकांड के बाद कार से आए कानपुर रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि बीती 29 जून को व्यापारिक रंजिश के कारण पंजाब के अमृतसर स्थित मोहकमपुरा में डीजे संचालक साहिल (23) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पांच गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके बाद से हत्यारोपी फरार हो गए और पंजाब पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी थीं। तीन शूटर गिरफ्तार, चौथा फरार कानपुर की रेलबाजार पुलिस को भनक लगी कि कुछ लोग पंजाब से आए हैं और होटल बदल-बदल कर रह रहे हैं। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ये वही हत्यारोपी हैं और कानपुर के एक होटल में छिपे हैं। रेलबाजार पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीन हत्यारोपियों को सीओडी पुल के पास से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों की पहचान कमल कुमार, सागर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इत्याकांड में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया। जबकि चौथा हत्यारोपी अभी फरार है। अब पंजाब पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लेकर जाएगी।

Bulandshahr News : कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या पुलिस ने दांतों के निशान से पहचाना

मृतक के पिता ने की फांसी की मांग मोहकमपुर में डीजे संचालक मृतक साहिल के पिता सुनील कुमार ने पुलिस से मांग करते हुए कहा था कि गोली मारने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की थी। साहिल उसका इकलौता बेटा था। तीन आरोपी अरेस्ट होने के बाद उन्होंने चौथे आरोपी को भी अरेस्ट करने के लिए मांग की है। सुनील कुमार का कहना है कि जब तक आरोपी फरार है, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। #trendingnews #kanpurnews #amritsarmurder #trending
अगली खबर पढ़ें

Sawan Special : भूतों ने किया इस शिवमंदिर का निर्माण , कानपुर का भूतेश्वर मंदिर

WhatsApp Image 2023 07 06 at 9.30.47 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:48 AM
bookmark
Sawan Special :     सैय्यद अबू साद Sawan Special :  कानपुर। श्रावण के महीने को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है। यही कारण है कि इस महीने में महादेव की पूजा, आराधना का विशेष महत्व होता है। यूं तो इस सृष्टि में शायद ही कोई काल या काल चक्र ऐसा रहा हो जिसमें भगवान शिव की उपस्थिति न रही हो। हर काल में भगवान शिव की स्तुति, आराधना और उनकी अनुकंपाओं की तमाम किवदंतियां और कहानियां प्रचलित हैं। सतयुग से लेकर कलियुग तक ओंकार की महिमा ही फलीभूत होती रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी एक ऐसा ही प्रमाण मौजूद है, जो सीधे भगवान शिव से जुड़ा है। दरअसल, कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में बाबा शिव का भूतेश्वर मंदिर स्थापित है और मान्यता है कि भगवान शिव के प्रिय भूतों ने एक रात में इस मंदिर का निर्माण किया था। इसलिए मंदिर का नाम बाबा श्री भूतेश्वर महादेव धाम पड़ा। मंदिर में पवित्र श्रावण मास के दिनों में हजारों की संख्या में भक्त महादेव का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। श्रावण मास के साथ महाशिवरात्रि और नागपंचमी पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर देशभर से भक्त पूजन अर्चन के लिए आते हैं।  

Sawan Special :

कांवड़ यात्रा 2023 : ड्रोन से होगी कांवड़ रूट की निगहबानी Noida News

श्रीराम के समय से जुड़ा है मंदिर का इतिहास भक्तों का मानना है कि भगवान शिव हजारों वर्ष पुराने इस भूतेश्वर मंदिर में की गई हर मनोकामना को पूरी करते हैं। यही वजह है कि सावन भर दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए यहां आते हैं। श्री भूतेश्वर महादेव धाम के पुजारी प्रशांत गिरी बताते हैं कि बाबा शिव का यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। मंदिर तब का है जब हनुमान जी ने भगवान सूर्य को निगल लिया था। उस दौरान ही 6 माह की एक ऐसी रात थी, तब भगवान शंकर के प्रिय भूतों ने रातों-रात इस मंदिर का निर्माण किया, जिससे इसका नाम श्री भूतेश्वर महादेव धाम पड़ा। मंदिर के महन्त महाराज गिरी ने बताया कि इस मंदिर का नाता भगवान श्रीराम के समय से भी है। भगवान राम ने जब माता सीता का परित्याग कर दिया था तब यहां माता सीता लव व कुश के साथ बिठूर क्षेत्र में ही रहती थीं, तब प्रतिदिन माता सीता जलाभिषेक करने के लिए लव-कुश के साथ यहां आती थीं। Sawan Special: Ghosts built this Shiv temple, Bhuteshwar Temple of Kanpur विशेषता से भरपूर है भूतेश्वर मंदिर मान्यता है कि ऐसा शिवलिंग पूरे भारतवर्ष में नहीं है। राजा विनायक राव ने कई बार खुदाई कर शिवलिंग के अंतिम छोर का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन शिवलिंग का छोर नहीं मिल सका। मंदिर में महादेव के साथ शिव परिवार, शनि महाराज, संकट मोचन धाम, राधाकृष्ण, मां भगवती, काली माता और भगवान विष्णु की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। मंदिर कच्ची मिट्टी के ईंटों से निर्मित है। भूतेश्वर महादेव मंदिर में दो सुरंगे भी थीं जिसमें से एक रावतपुर क्षेत्र में और दूसरी बिठूर क्षेत्र में खुलती थी। रावतपुर के राजा की रानी रौतेला इन्ही सुरंगों से भूतेश्वर महादेव की पूजा करने आती थीं। रानी रौतेला बहुत सुंदर थीं। उन्हें कोई देख न सके इसलिए रावतपुर राजा ने रानी के लिए दो सुरंगों का निर्माण कराया था जिनके अवशेष आज भी मौजूद हैं। कहते हैं कि मुगल शासक औरंगजेब ने इस मंदिर में तोड़फोड़ की थी। इसके प्रमाण भूतेश्वर महादेव मंदिर में टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष के रूप में आज भी मौजूद हैं। Sawan Special: Ghosts built this Shiv temple, Bhuteshwar Temple of Kanpur श्रावण मास में रहता मेले सा नजारा क्षेत्र के लोगों का भूतेश्वर महादेव धाम में असीम और अटूट विश्वास है। क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि भूतेश्वर बाबा किसी की भी मनोकामना को बाकी नहीं छोड़ते। सभी भक्त बाबा के दरबार से प्रसन्न होकर जाते हैं और मनोकामना पूरी होने पर पीतल के घण्टे चढ़ाते हैं। भूतेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना सुबह 5 बजे महादेव की आरती होती है, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होते हैं। मंदिर के सेवक बाल किशन गुप्ता कहते है कि श्रावण मास में महादेव का शृंगार पूजन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सोमवार को महादेव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। प्राचीन मंदिर का शिवलिंग भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहता है। यहां पर श्रावण मास के सोमवार को मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है। भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। #sawanspecail#kanpur#dharmkarm#shivratri#trendingnews#latestnews
अगली खबर पढ़ें

UP News : गंदी हरकत से परेशान पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट के साथ किया खतरनाक काम

19 24
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:13 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस घटना को महिला ने उस वक्त अंजाम दिया जब युवक बेड पर आराम कर रहा था। पति ने एक सप्ताह बाद पुलिस थाने पहुंच बीवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

UP News

दरअसल, यह मामला कानपुर महानगर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है। जहां 14 जून की रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़ा होने के बाद युवक सोने के लिए चला गया। लेकिन महिला जाग रही थी, वो आधी रात को बिस्तर से उठी और ब्लेड लेकर प्राइवेट पार्ट को काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। वहीं युवक के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और पीड़ित युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे।

मामले की जांच कर रही गुजैनी पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक शराब पीने का आदि है। वह आए दिन शराब पीकर घर जाता और पत्नी के साथ मारपीट करता। जिस दिन यह घटना घटी उस वक्त भी युवक ने महिला के साथ मारपीट की थी। हालांकि बाद में दोनों सोने के लिए चले गए। लेकिन महिला की नींद नहीं लगी थी और वह सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में थी। नौबस्ता के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी पत्नी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शर्म की वजह से पुलिस के पास नहीं गया पति

युवक ने पुलिस को बताया कि घटना को एक सप्ताह से ज्यादा होने वाला है। शर्म के कारण और मेरी बदनामी होने की वजह से मैंने इसकी शिकायत ना तो पुलिस को दी और ना ही इसके बाद में किसी के साथ डिस्कस किया। लेकिन अब दोस्तों से बात करने के बाद अब पुलिस के पास पहुंचा। वहीं पीड़िता युवक की मेडिकल जांच करवा रही है।  UP News

Egypt News : प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।