Sunday, 19 May 2024

Noida News: नगर निकाय चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित

Noida News (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम…

Noida News: नगर निकाय चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित

Noida News (चेतना मंच)। गौतमबुद्धनगर में नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने दी।

Noida News

जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 0120-2971981 एवं ईमेल- [email protected] है।

उन्होंने बताया कि जनपद का कोई भी नागरिक नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को लेकर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई गई शिकायत एवं समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए तत्काल निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Noida News: सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन भाईयों की तलाश

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post