Sunday, 5 May 2024

Noida News: सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन भाईयों की तलाश

Noida News:  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कामबख्शपुर गांव में गत दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि से अवैध अतिक्रमण…

Noida News: सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन भाईयों की तलाश

Noida News:  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कामबख्शपुर गांव में गत दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों के साथ बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Noida News

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गत 4 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी कामबख्शपुर गांव में प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने के लिए गए थे। प्राधिकरण कर्मचारी अवैध अतिक्रमण हटा रहे थे इस दौरान नवल, भवर और कवर सिंह ने कर्मचारियो के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर वाद विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में प्राधिकरण कर्मचारी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Noida News : IIMT कॉलेज के स्टूडेंट के होटल में मौत

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post