IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर ने पहला ऐसा प्यूरीफायर तैयार किया है, जो बिना रुके 6 महीने तक काम कर सकेगा, इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह हर तरह के कीटाणु पर भारी पड़ेगा…
रोज नए नए प्रयोगों से देश का मान बढ़ाने वाले प्रमुख शिक्षण संस्थान आईआईटी कानपुर ने इस बार किटाणुओं से लड़ने की व्यवस्था की है। आईआईटी कानपुर के छात्रों ने एक ऐसा एयर प्यूरीफायर तैयार किया है जो बिना रुके लगातार 6 महीने तक आपको शुद्ध हवा देता रहेगा। यह भारत का पहला ऐसा प्यूरीफायर है, जिसे अगर एयर कंडीशन के पास रख दिया जाए, तो मात्र 30 मिनट के अंदर यह पूरे वातावरण को शुद्ध कर देगा। सबसे बड़ी बात इसको चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होगी।
शुद्ध वातावरण देने के मकसद से बनाया गया
IIT Kanpur के शोधकर्ता रवि कौशिक ने इस एयर प्यूरीफायर की खोज की है। यह खोज एक साल से अधिक समय तक चली। इसके बाद इसे तैयार किया जा सका है। रवि ने बताया कि उनका मकसद था कि आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध वातावरण मिल सके। हालांकि बाहर तो बच्चों को वही वातावरण मिलेगा जो नेचुरल है, लेकिन हमारा प्रयास है कि घर के अंदर हम वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं, ताकि इंसान की लाइफ बढ़ सके। इस सोच के साथ इस प्यूरीफायर की खोज करनी शुरू की और सफलता मिली। रवि कौशिक ने बताया कि जो भी एयर प्यूरीफायर आते हैं बाजार में उनकी कीमत 10 हजार से लेकर 40 हजार तक होती है। इस कारण इस प्यूरीफायर का प्रयोग हर घर में नहीं हो पाता है। हर घर में एयर प्यूरीफायर का प्रयोग हो इसके लिए हमने बहुत ही कम दामों पर इसको अर्थ स्टार्टअप अमेजॉन पर सेल कर रहे हैं। इसकी कीमत तीन हजार रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर लोगों को 2000 रुपए में उपलब्ध करा रहे हैं ताकि इसके माध्यम से हर वर्ग का व्यक्ति एक शुद्ध हवा ले सके।
30 मिनट में रूम शुद्ध, 6 माह करेगा काम
इस प्यूरीफायर में एक फिल्टर लगा हुआ है, जिसकी कोडिंग आइआइएससी बेंगलुरु के साथ मिलकर तैयार की है। इस फिल्टर में इतना दम है कि कोरोना के अलावा बड़े से बड़े कीटाणुओं को मारने की क्षमता रखता है। इसको प्रयोग करना भी बहुत ही आसान है। अन्य जो एयर प्यूरीफायर होते हैं, लोग उनको घर पर खरीद के रख लेते हैं। मगर बार-बार ऑन ऑफ करने के चक्कर में कुछ दिनों बाद लोग भूल जाते हैं। यह एक ऐसा प्यूरीफायर है जिसे बार-बार ऑन ऑफ नहीं करना है। केवल एक बार कमरे में लाकर इसे रख दें यह अपने आप अपना काम करता रहेगा। यह 30 मिनट के अंदर यह पूरे वातावरण को शुद्ध कर देगा और बिना रुके 6 महीने तक काम कर सकेगा।
बिजली की जरूरत नहीं
IIT Kanpur
रवि कौशिक ने बताया कि इस एयर प्यूरीफायर की खास बात यह है कि इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं है। इसको अपने एसी के ऊपर रख दें, जब आपका एसी चलता है तो उसकी हवा से ही यह पूरे कमरे के वातावरण को शुद्ध कर देता है। लोग सोचते हैं कि एसी बाहर की हवा को अंदर खींचता है और अंदर की गर्मी को बाहर फेंकता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। एसी अंदर की हवा को खींचता है और ठंडा करके उसे बाहर फेंकता है। एसी ऊपर से हवा को अपने अंदर खींचता है और नीचे से ठंडी हवा निकालता रहता है। इसलिए इस प्यूरीफायर को एसी के ऊपर रखना है ताकि जब एसी चले तो कमरे की हवा ऐसी के ऊपर जैसे ही आएगी तो एयर प्यूरीफायर उसको फिल्टर करके तब एसी में जाने देगा। एसी के द्वारा बार-बार प्रक्रिया होने से कमरे के अंदर मौजूद सारे कीटाणु साफ हो जाएंगे।
रवि कौशिक ने बताया कि उनके साथ अर्थ टीम में अभिमन्यु कुमार, कुशान सिंह समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी मदद से हम लोग यह स्टार्टअप कर रहे हैं। 3 से 4 माह के अंदर 1000 से अधिक लोग इस एयर प्यूरीफायर अमेजॉन के माध्यम से खरीद चुके हैं। रोजाना बुक करने वालों की संख्या बढ़ रही है।