Friday, 17 May 2024

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का टूर पहुंचा भारत, उत्साह के साथ रेसर्स हुए शामिल

MotoGP Bharat: भारत में जल्द ही मोटोजीपी भारत रेस की शुरुआत हो रही है. जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी…

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का टूर पहुंचा भारत, उत्साह के साथ रेसर्स हुए शामिल

MotoGP Bharat: भारत में जल्द ही मोटोजीपी भारत रेस की शुरुआत हो रही है. जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. ये रेस कराने की मेजबानी करने के बाद स्पोट्स क्षेत्र मेजबानी में भारत को अहम दर्जा मिलेगा. इसके पहले 30 देशों ने मोटो जीपी रेस का आयोजन किया था. अब से दो महीने से भी कम समय के बाद ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पहली बार मोटोजीपी भारत रेस की मेजबानी करेगा.

भारत मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी करने जा रहा 31वां देश की होगा। दूसरी ओर बौद्ध सर्किट ने पहले भी 1 दौड़ की मेजबानी की है, यह पहली बार होगा कि मोटरसाइकिलों की प्रमुख दौड़ का भारत में आयोजन होगा.

Noida CEO: नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम ने की बड़ी घोषणा, कहा-जनता के लिए खुले हैं उनके दरवाजे

अहमदाबाद में मोटोजीपी टूर की हुई शुरुआत

अहमदाबाद (MotoGP Bharat) में शानदार नजारा देखा गया . मोटोजीपी टूर की बात करें तो रविवार को आईआईएम पहुंच गया. इसमें 500 राइडर्स ने अपनी बाइक के जुनून को उजागर किया था. इसके साथ ही मोटोजीपी का स्वागत करने को लेकर एकत्र हो गए थे. जिसका आयोजन इस साल 22 से 24 सिंतंबर के बीच होना है.

मोटोजीपी की मेजबानी कर रहा उत्तर प्रदेश पूरे उत्साह के साथ लोगों का स्वागत करेगा. मोटोजीपी रेस दिल्ली मे समाप्त होगी.

डोर्ना स्पोर्ट्स (मोटोजीपी के वाणिज्यिक अधिकार धारक) के मुख्य खेल अधिकारी कार्लोस एज़पेलेटा ने बताया कि डोर्ना द्वारा मोटोजीपी का प्रबंधन करने के 30 वर्षों में, बहुत सारे देश आ रहे हैं और बहुत सारे देश बाहर भी जा रहे हैं. प्रत्येक पहली घटना विशेष रहती है. लेकिन भारत जैसा कुछ भी कभी नहीं रहा. यह दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार है.

वर्तमान में, दुनिया भर में केवल चार सर्किट ही मौजूद हैं जो F1 और MotoGP दोनों दौड़ की मेजबानी कर रहे हैं.

कार्लोस ने बताया कि “एक सर्किट मोटोजीपी और फॉर्मूला 1 दौड़ दोनों की मेजबानी कर सकता है. लेकिन सुरक्षा के मामले में हमारी मांगें अधिक हैं क्योंकि हमें अपवाह क्षेत्रों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता है ताकि सवार फिसल सकें और उन्हें चोट न लगे,”

एफ 1 रेस का भी सर्किट में हो चुका आयोजन

आयोजकों के मुताबिक सर्किट (Circuit) जिसने 2011 और 2013 के बीच तीन एफ 1 दौड़ की मेजबानी करवाया था, उनको मोटोजीपी दौड़ की मेजबानी में उपयुक्त बनाने के लिए बहुत अधिक काम नहीं करना पड़ा.

Related Post