Tuesday, 3 December 2024

Kanpur Breaking: स्पाइडरमैन बन कर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा तीसरी का छात्र,गिरते ही तड़पने लगा ,देखें विडियो

  Kanpur Breaking: कानपुर के एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र स्पाइडरमैन बोलकर स्कूल की बिल्डिंग से कूद…

Kanpur Breaking: स्पाइडरमैन बन कर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा तीसरी का छात्र,गिरते ही तड़पने लगा ,देखें विडियो

 

Kanpur Breaking: कानपुर के एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र स्पाइडरमैन बोलकर स्कूल की बिल्डिंग से कूद गया, हालत गंभीर, दोस्तों में 16 फीट नीचे कूदने की लगी थी शर्त, सीसीटीवी आया सामने… उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के एक निजी स्कूल में दोस्तों के बीच स्पाइडरमैन पर हो रही बातचीत के बीच तीसरी कक्षा का एक छात्र खुद को स्पाइडरमैन कहकर बिल्डिंग से कूद गया। नीचे गिरते ही वह तड़पने लगता है। गंभीर हालत में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया। स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि छात्रों के बीच पहली मंजिल से 16 फीट नीचे कूदने की शर्त लगी थी।

बच्चों में स्पाइडरमैन को लेकर हो रही थी बातचीत

घटना कानपुर के किदवई नगर एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की है। यहां बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई का 8 साल का बेटा विराट क्लास-3 का छात्र है। आनंद का मेडिकल स्टोर है। उनके मुताबिक उनका बेटा स्कूल गया था। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बच्चों में स्पाइडरमैन को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान विराट ने छलांग लगा दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मां दीप्ती को फोन करके बताया कि आपका बेटा पहली मंजिल से कूद गया है। उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही दीप्ति अपने पति आनंद के साथ अस्पताल पहुंची। वहां बेटे का इलाज चल रहा था।

Kanpur Breaking
पानी लेने के बहाने क्लास से निकला था विराट

आनंद ने बताया कि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छुट्टी से थोड़ी देर पहले विराट ने पानी की बोतल भरने की इजाजत मांगी थी। वह क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया। तभी उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंच। तीनों दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कूदने की चर्चा होने लगी। कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर शर्त लग गई। इससे बेटा चार फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया।

Kanpur Breaking सीसीटीवी में कैद हुईघटना

स्कूल में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। इसमें साफ दिख रहा है कि छात्र विराट अकेले रेलिंग की तरफ आया और रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी। छात्र की मां ने कहा कि यह दुर्घटना बेटे की नादानी में हुई है। इसलिए कोई शिकायत नहीं करनी है।
किदवई नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पूरे मामले में छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। छात्र की मां का कहना है कि बेटे की गलती से ऐसा हुआ है। इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है। इसके चलते उन्होंने थाने या अन्य किसी भी जगह शिकायत नहीं की है। इस वजह से पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। सीसीटीवी जांच में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
#kanpurnews #kanpurcity #studentjumponschool #class3rdstudent #spidermanjump #accident # #spiderman #kanputbreakingnews #कानपुर ब्रेकिंग

Greater Noida News Today : नाबालिग लड़की की जिंदगी तबाह करने वाले हैवान को 10 साल की सज़ा

Related Post