कुशाग्र हत्याकांड : फिरौती की रकम वसूलने के बाद शव के टुकड़े करके गंगा में फैंकने का था प्लान

30
UP News in hindi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:40 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10वीं के छात्र कुशाग्र हत्याकांड में आरोपियों से पूछताछ के दौरान अलग अलग खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि हत्यारोपियों ने कुशाग्र की हत्या फिरौती के लिए ही की थी। फिरौती की रकम मिलने के बाद कुशाग्र के शव के टुकड़ों को गंगा में बहाने की योजना थी। इससे पहले कि वो अपने प्लान में सफल होते, पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता, उसके प्रेमी प्रभात और एक साथी शिवा को दबोच लिया था।

UP News in hindi

आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग पौने दस बजे तीनों हत्यारोपियों को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हत्यारोपियों ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। कुशाग्र की हत्या के बाद आरोपियों का प्लान बहुत ही खौफनाक था। ट्यूशन टीचर के प्रेमी ने कुशाग्र के शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके, उनको पॉलीथीन में भरकर कई पैकेट बनाकर गंगा में बहाना चाहते थे। प्रभात की निशानदेही पर पुलिस ने चापड़ और पॉलीथीन को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कुशाग्र का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

कुशाग्र के फोन पर ही भेजा था वीडियो

पूछताछ के दौरान बताया गया कि प्रभात ने कुशाग्र की हत्या करते ही उसकी लाश का वीडियो बनाया था और उसे कुशाग्र के मोबाइल पर भेज दिया था। उसने सोचा था कि पत्र पढ़ने के बाद जब घरवालों को जरीब पुलिस चौकी क्रॉसिंग के पास दबा उसका मोबाइल मिलेगा तो वह उसका वीडियो देखते ही रकम भेज देंगे।

फिरौती की रकम लेकर भागने का था प्लान

पूछताछ में हत्यारोपी प्रभात ने पुलिस से ये भी कहा कि कुशाग्र को मारने के बाद मुझे लगा कि हम फिरौती की रकम पा लेंगे। जिस तरह से मैंने कुशाग्र की स्कूटी छोड़ी थी और भिजवाए पत्र में दबे फोन की जानकारी थी। उससे परिवार वाले डर कर बिना कहीं सूचना दिए हमें रकम दे देते। इसीलिए वीडियो भी फोन पर भेजा था। वीडियो ऐसा बनाया था कि वह लाश न लगे। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि सीसीटीवी फुटेज में मेरी फुटेज कैद हो रही है। जहां मैंने स्कूटी छोड़ी और मोबाइल दबाया था वहां थोड़ी दूर पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा था। पुलिस पहले न पकड़ लेती तो मैं कुशाग्र के टुकड़े करके गंगा में बहा देता।

UP News दो दिन और की जाएगी पूछताछ

आपको बता दें कि कानपुर पुलिस को अदालत से तीनों हत्यारोपियों की 3 दिन की रिमांड मिली थी। मंगलवार को भी इनसे पूछताछ की जाएगी। फिर इसके बाद बुधवार सुबह 9:00 बजे इनको मेडिकल कराने के बाद जेल में दाखिल कराया जाएगा।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। किडनैपिंग और फिरौती सहित प्रेम प्रसंग को लेकर हर एंगल को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हत्याकांड की तह तक जाने के लिए आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 15-20 दिन के भीतर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की अपील अदालत में की जाएगी।

जीवन से हार कर नोएडा में 6 लोगों ने कर ली आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi-NCR समेत यूपी के कई शहरों में हवा हुई जहरीली, 2 निर्माण कंपनियों पर लगा 1.83 करोड़ का जुर्माना

Air pollution
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Nov 2023 08:22 PM
bookmark
Air Pollution in UP, AQI: पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी (Air Quality) बहुत ही खराब श्रेणी में बनी हुई हैं। प्रदूषण के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR- India) के मुताबिक, नोएडा में गुरुवार AQI 397 (Noida AQI)  पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, कानपुर का भी यही हाल है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है। गुरुवार सुबह यहां धुंध की चादर देखने को मिली।

लखनऊ में प्रदूषण करने पर दो निर्माण कंपनियों पर लगा जुर्माना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में वायु प्रदूषण करने पर 2 निर्माण कंपनियों पर 1.83 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। वहीं राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए पारली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। वहीं प्रदूषण को रोकने के लिए एयर स्मोग गन, वाटर स्प्रिंकलर का उपयोग करने निर्देश दिया है। https://twitter.com/AHindinews/status/1719891599336030356

दिल्ली में जहरीली हुई हवा, AQI बेहद गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। SAFAR के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर में ठंड दस्तक दे देगी। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ गाजीपुर, झांसी, बरेली, मेरठ समेत कई जिलों मे ठंड बढ़ सकती है।

दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली-अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कही ये बात

दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली-अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, "दिल्ली के मौजूदा दिन लॉस एंजिल्स में बीते उन दिनों की याद दिलाते हैं जब अमेरिका में सबसे प्रदूषित हवा हुआ करती थी। जहां हमें अपने शिक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आप बाहर खेलने के लिए नहीं जा सकते हैं ठीक वैसे ही आज मेरी बेटी को उसके शिक्षक ने दी, जब मैंने उसे स्कूल छोड़ा..."
अगली खबर पढ़ें

UP News : कानपुर में चला आयकर विभाग का हंटर, करोड़ों की बेनामी संपत्ति कुर्क

10 11
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग की ओर से एक बड़ी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के तहत आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने काली कमाई से अर्जित की गई 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है। आयकर विभाग के इस कदम से कानपुर समेत आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मुनादी कराने के बाद करीब 10 करोड़ की जमीन को कुर्क कर लिया है। रसूखदारों ने काली कमाई खपाने के लिए अपने ड्राइवर और नौकर के नाम पर करोड़ों की जमीनों की खरीद-फरोख्त की थी। आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि पैसा भी ज्वाइंट अकाउंट खोलकर वापस मंगाकर दोबारा जमीनों की खरीद फरोख्त में इस्तेमाल कर रहे थे।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, बिठूर थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर कछार निवासी मृतक दलित घसीटाराम की कई बीघा जमीन बिठूर और धर्मपुर के अलग-अलग हिस्सों में उनके पोते मनीष से अपने दोनों नौकरों के नाम पर खरीदी थी। धोखा देने के लिए घसीटाराम और मनीष के ज्वाइंट अकाउंट से जमीन खरीदने के दौरान दी गई रकम को अभिषेक ने अपने निजी अकाउंट में वापस ट्रांसफर कराई। जमीन की खरीद फरोख्त होने के बाद फिर से मनीष की रकम उनके खाते में पहुंच गई और उन्होंने अपने नौकरों करन व एकलव्य के खाते में दोबारा पूरी रकम ट्रांसफर करके फिर से जमीनों को उसी रकम से नौकरों के नाम पर खरीदा।

करोड़ों की जमीन को खेल करके खरीद-फरोख्त करने की भनक लगने पर आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने जांच के बाद अभिषेक शुक्ला की करीब 10 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया।

आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने करोड़ों की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कराने के बाद उक्त जमीन पर अपने बोर्ड लगवा दिए। गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई कि बेशकीमती जमीन को अब आयकर विभाग ने कुर्क कर दिया है।

इसी तरह आयकर विभाग ने दूसरी बेनामी संपत्ति की कार्रवाई बहरीन में रहने वाले सूरज सिंह पटेल और उनकी पत्नी रीना सिंह पर की। यहां पर भी जांच में पता चला कि उन्होंने अपने ड्राइवर धर्मेंद्र के नाम पर करीब 55 लाख रुपये की जमीन खरीदी थी। विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने इनकी बेनामी संपत्ति को भी कुर्क कर दिया है।

बड़ी खबर : निठारी कांड के दानव पंढेर और सुरेंद्र की फांसी की सजा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।