Sunday, 6 April 2025

Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान

Kanpur Crime News : कानपुर। यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर 24 घंटे में 3 बेटियों ने सुसाइड…

Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान

Kanpur Crime News : कानपुर। यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर 24 घंटे में 3 बेटियों ने सुसाइड कर लिया। पहला मामला कर्नलगंज का है, जबकि दूसरा सचेंडी और तीसरा साढ़ का है। खास बात यह है कि तीनों मामलों में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। मगर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। सुसाइड कांड के बाद पुलिस हरकत में आई। अब एफआइआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।

केस 1-
सचेंडी में शोहदे ने धमकाया, लड़की ने दी जान

सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 साल के युवती की परिजनों ने औरैया में शादी तय कर दी थी। 31 मार्च को उसकी इंगेजमेंट भी हो गई थी, लेकिन उसे तंग करने वाले हल्कूपुरवा सचेंडी निवासी शमशाद को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि 4 अप्रैल से वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। परसों दोपहर को वह अपने दोस्तों के साथ घर में घुस गया और धमकी दी कि अगर दूसरी जगह शादी की तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। परिवार और लड़के वालों को भी नहीं छोड़ेंगे। इस बात से युवती इतना सहम गई कि धमकी देने के कुछ देर बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी।

Noida News : जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे प्रजापति समाज के लोग, यह होगी मांग

भाई ने बताया कि हल्कूपुरवा में उनकी एक बहन ब्याही थी। वहीं से शमशाद और उनकी बहन का परिचय हुआ था। इसके बाद से शमशाद जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसके चलते युवती की शादी औरैया में तय कर दी और 31 मार्च को इंगेजमेंट की थी। 28 जून को बारात आनी थी। शमशाद ने धमकी दे रहा था। हमने धमकी के बाद सचेंडी थाने में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह को पूरी बात बता दी थी। उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। कहा कि आप शादी करो कोई दिक्कत नहीं होगी हम देख लेंगे। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। इससे शमशाद के हौसले और बुलंद हो गए और अपने दबंग दोस्तों के साथ घर में घुसकर धमकी दी। परिजन सचेंडी थाना और चौकी के चक्कर काटते रहे इसी बीच युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद सचेंडी पुलिस ने आनन फानन में एफआइआर दर्ज करके 7 अप्रैल शाम को आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

केस 2-
Kanpur Crime News : साढ़ में अश्लील मैसेज से तंग छात्रा ने फांसी लगाई

साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडीया बेहटा गांव में बीएससी की छात्रा ने भी छेड़खानी से तंग होकर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके पिता ने बताया कि कुम्हडिया गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी का बेटा राहुल उनकी बेटी को होली के समय से फोन करके परेशान करता था। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो चोरी करके उसे एडिट करके तंग करता था। फेसबुक से ही मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया था। बेटी को रोजाना अश्लील मैसेज भेजता और घर से निकलने पर पीछा करने के साथ ही अश्लील कमेंट करता था।
पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने तंग होकर मुझे पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मैंने राहुल के पिता लक्ष्मीकांत और राहुल को ऐसा नहीं करने के लिए शिकायत की, लेकिन राहुल की हरकतें शिकायत के बाद और बढ़ गई। बेटी ने परेशान होकर मोबाइल से सिम ही हटा दिया।

चार दिन पहले मेरी बेटी छोटे बेटे के साथ पास की परचून की दुकान पर गई थी। राहुल भी पीछा करते हुए भड़क गया और सिम बंद करने पर गाली-गलौज करते हुए उठा ले जाने की धमकी दी। इसके बाद से बेटी इतना खुद को इतना अपमानित महसूस कर रही थी कि बार-बार रो रही थी। खाना-पीना भी छोड़ दिया था। बस रोए जा रही थी। सुबह उठे तो बेटी का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला।परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले शिकायत पर कड़ा एक्शन लेती तो शायद बेटी की जान बच जाती। साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

केस 3-
कर्नलगंज में वीडियो कॉल का दबाव बनाने पर दी जान

Kanpur Crime News : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के संत लाल की बगिया निवासी कविता (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि इलाके का एक लड़का राज उसके पीछे पड़ा था और तंग कर रहा था। इसके चलते उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीन बहनों में कविता सबसे छोटी थी। कविता के पड़ोस में रहने वाली सहेली ने बताया कि सुसाइड वाले दिन राज का फोन उनके पास आया। क्योंकि ये सभी लोग साथ पढ़ते थे, इसके चलते राज से उसका भी परिचय था। राज ने कहा कि कविता सुसाइड करने जा रही है उसे बचा लो। वह भागकर पहुंची तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था। किसी तरह दीवार फांदकर भीतर पहुंची तो देखा कि कविता फांसी लगा चुकी थी और शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ चुका था।

मौत से पहले आरोपी लगातार वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा था। इससे आजिज होकर कविता ने यह कदम उठाया है। परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में आरोपी राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है और जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वीडियो कॉल करके दबाव बना रहा था। इसके बाद छात्रा ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया।

ज्वाइंट कमिश्नर बोलें-शोहदों के खिलाफ सख्त एक्शन तय

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सचेंडी और साढ़ थाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी शमशाद को अरेस्ट भी कर लिया है। जबकि कर्नलगंज थाने में छात्रा के सुसाइड केस की जांच एसीपी कर्नलगंज कर रहे हैं। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। छेड़खानी और इन तीनों सुसाइड केस के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

UP Accident : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खराब ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

Related Post